सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   MLA Anil raised the demand for construction of Block Office and Nahar Mini Secretariat building in Kosli.

Rewari News: विधायक अनिल ने कोसली में खंड कार्यालय और नाहड़ मिनी सचिवालय का भवन बनवाने की उठाई मांग

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
MLA Anil raised the demand for construction of Block Office and Nahar Mini Secretariat building in Kosli.
विधायक अनिल यादव
विज्ञापन
कोसली। विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान कोसली के विधायक अनिल यादव ने सदन में मांग रखी कि कोसली में नया खंड कार्यालय स्थापित करवाया जाए। यह उपमंडल तो बन चुका है लेकिन अभी तक यहां कोई खंड कार्यालय नहीं है। उन्होंने धन्यवाद रैली में रखी गई अधिकांश मांगों को पूरा करवाए जाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी आभार प्रकट किया।
Trending Videos

विधायक अनिल यादव ने कहा कि कोसली हलके में नाहड़ ब्लॉक का कार्यालय सन 1962 में बनाया गया था। उसके बाद से इसका पुनर्निर्माण नहीं करवाया गया। यहां की बिल्डिंग जर्जर होने के कारण गिराई जा चुकी है। नाहड़ उप तहसील का नया भवन और खंड स्तरीय एक मिनी सचिवालय का निर्माण करवाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

विधायक ने कहा कि डहीना खंड को पिछले लंबे समय से उपमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है। डहीना को उपमंडल बनाए जाने से यहां प्रशासनिक कार्यों को तेजी से निपटाए जाने में आसानी होगी। उन्होंने डहीना की पीएचसी को सीएचसी के रूप में अपग्रेड करवाए जाने की भी मांग रखी।
विधायक ने आगे कहा कि कोसली हलके में एक भी पॉलिटेक्निक काॅलेज नहीं है। इसलिए यहां पर एक उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षण संस्थान की स्थापना करवाई जाए। उन्होंने कोसली के बाईपास को पूरा करवाने और इसका अंडरपास बनवाने की भी मांग रखी।

पानी निकासी के लिए एक बड़े प्रोजेक्ट की मिले मंजूरी : अनिल
विधायक अनिल यादव ने कहा कि कोसली व भाकली में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से यहां जलभराव की समस्या बनी रहती है। पानी निकासी के लिए एक बड़े प्रोजेक्ट को यहां पर मंजूरी दिलवाई जाए। विधायक अनिल यादव ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोसली में दिसंबर 2024 में आयोजित हुई धन्यवाद रैली में हलके की उठाई गई ज्यादातर मांगों को स्वीकृति मिल चुकी है। उदाहरण के तौर पर आईएमटी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्हें उम्मीद है कि इन नई मांगों को भी सरकार से स्वीकृति मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed