{"_id":"693f05c35135327c16040234","slug":"nav-prerana-sanstha-celebrated-its-26th-annual-function-rewari-news-c-198-1-rew1001-230416-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नव प्रेरणा संस्था ने मनाया 26वां वार्षिक समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नव प्रेरणा संस्था ने मनाया 26वां वार्षिक समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
वार्षिक समारोह में एक मंच पर आए बच्चे व लोग। स्रोत : संस्था
विज्ञापन
रेवाड़ी। नव प्रेरणा संस्था की तरफ से सेक्टर-3 स्थित श्रीगणेशी लाल गोयल धर्मशाला में 26वां वार्षिक समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष अशोक सोमानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज का अभिन्न अंग हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही नव प्रेरणा संस्था बधाई की पात्र हैं। निधि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि उपेंद्र, निलेश, मनीष, कुणाल, आशीष, कार्तिक व अमित ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य किया।
मासूम और कार्तिक द्वारा प्रस्तुत शिव व काली नृत्य ने विशेष आकर्षण बटोऱा। गणेश, प्रिंस, धीरज, निहारिका, रूपेश, सौरव, ललित व वैभव की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। मुख्य अतिथि अशोक सोमानी ने संस्था के साथ जुड़ने की इच्छा जताते हुए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
संस्था प्रधान हरीश मलिक ने कहा कि संस्था समाज के सहयोग से ही आगे बढ़ सकती है। समारोह में लतेश गोयल, ओडी यादव, विकास यादव, प्रीति एवं करुणा यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज का अभिन्न अंग हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही नव प्रेरणा संस्था बधाई की पात्र हैं। निधि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि उपेंद्र, निलेश, मनीष, कुणाल, आशीष, कार्तिक व अमित ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मासूम और कार्तिक द्वारा प्रस्तुत शिव व काली नृत्य ने विशेष आकर्षण बटोऱा। गणेश, प्रिंस, धीरज, निहारिका, रूपेश, सौरव, ललित व वैभव की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। मुख्य अतिथि अशोक सोमानी ने संस्था के साथ जुड़ने की इच्छा जताते हुए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
संस्था प्रधान हरीश मलिक ने कहा कि संस्था समाज के सहयोग से ही आगे बढ़ सकती है। समारोह में लतेश गोयल, ओडी यादव, विकास यादव, प्रीति एवं करुणा यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।