{"_id":"693db1b33fe9237c4c0faf6a","slug":"opd-services-at-aiims-will-begin-by-march-2026-rao-inderjit-rewari-news-c-198-1-rew1001-230336-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"मार्च 2026 तक एम्स में शुरू होगी ओपीडी : राव इंद्रजीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मार्च 2026 तक एम्स में शुरू होगी ओपीडी : राव इंद्रजीत
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
माजरा स्थित निर्माणाधीन एम्स का जायजा लेते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन और योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को गांव माजरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री ने मार्च-2026 तक एम्स में ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जनवरी 2026 तक एम्स के लिए 1700 कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी जिसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा गया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एम्स और एजेंसी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि माजरा गांव में एम्स को अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाया जाए।
इस वित्त वर्ष के आखिरी माह तक ओपीडी शुरू की जाएगी। ओपीडी शुरू होने से रेवाड़ी जिले व आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा फैकल्टी संबंधी व्यवस्थाएं भी समय से पूरा करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। फैकल्टी पहले हायर की जाएगी। उन्होंने मेडिकल क्लास भी अगले सेशन में शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण के दौरान रेलवे लाइन के ऊपर से बनने वाले ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओपीडी बिल्डिंग सहित पूरे निर्माणाधीन एम्स परिसर का जायजा लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
एम्स के निदेशक डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। वहीं जून-जुलाई के सेशन से यहां मेडिकल कक्षाएं भी शुरू करवा दी जाएगी। इसके अलावा इमरजेंसी सेवाएं सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं और बिल्डिंग का कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
इंसेट
210 एकड़ में हो रहा एम्स का निर्माण
एम्स के निदेशक डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि माजरा गांव में बनाया जा रहा 750 बेड के एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। 210 एकड़ में करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत से एम्स में सभी सुविधाएं मिलेंगी जो देश के अन्य एम्स में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि माजरा एम्स में अगले जून-जुलाई 2026 के सेशन से मेडिकल क्लास भी शुरू की जाएगी। इस एम्स में फिलहाल निर्धारित नियमों के अनुसार शुरूआत में एमबीबीएस के लिए 50 सीट रखी जाएगी जोकि आगे बढ़ाकर 100 की जाएगी।
0
लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी : डॉ. कृष्ण
बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि एम्स बनने से जिले सहित आसपास क्षेत्र के लोगों को नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। एम्स निर्माण तेजी से चल रहा है। मार्च में ओपीडी शुरू होने के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं भी मिलेंगी। इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी पवन कुमार, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतू, किसान समिति के अध्यक्ष जगदीश यादव, सरपंच रविंद्र आदि मौजूद रहे।
इंसेट
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2024 को माजरा में देश के 22वें एम्स का शिलान्यास किया था। इसके शुरू होने से दक्षिणी हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान की सीमा से सटे इलाकों को भी मॉडर्न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। एम्स के शुरू होने से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी और अलवर आदि जिलों के लोगों को दिल्ली या जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एम्स दक्षिण हरियाणा का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र बनने जा रहा है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि जनवरी 2026 तक एम्स के लिए 1700 कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी जिसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा गया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एम्स और एजेंसी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि माजरा गांव में एम्स को अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वित्त वर्ष के आखिरी माह तक ओपीडी शुरू की जाएगी। ओपीडी शुरू होने से रेवाड़ी जिले व आसपास के क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा फैकल्टी संबंधी व्यवस्थाएं भी समय से पूरा करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। फैकल्टी पहले हायर की जाएगी। उन्होंने मेडिकल क्लास भी अगले सेशन में शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण के दौरान रेलवे लाइन के ऊपर से बनने वाले ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओपीडी बिल्डिंग सहित पूरे निर्माणाधीन एम्स परिसर का जायजा लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
एम्स के निदेशक डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। मार्च में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। वहीं जून-जुलाई के सेशन से यहां मेडिकल कक्षाएं भी शुरू करवा दी जाएगी। इसके अलावा इमरजेंसी सेवाएं सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं और बिल्डिंग का कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
इंसेट
210 एकड़ में हो रहा एम्स का निर्माण
एम्स के निदेशक डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि माजरा गांव में बनाया जा रहा 750 बेड के एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। 210 एकड़ में करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत से एम्स में सभी सुविधाएं मिलेंगी जो देश के अन्य एम्स में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि माजरा एम्स में अगले जून-जुलाई 2026 के सेशन से मेडिकल क्लास भी शुरू की जाएगी। इस एम्स में फिलहाल निर्धारित नियमों के अनुसार शुरूआत में एमबीबीएस के लिए 50 सीट रखी जाएगी जोकि आगे बढ़ाकर 100 की जाएगी।
0
लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी : डॉ. कृष्ण
बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि एम्स बनने से जिले सहित आसपास क्षेत्र के लोगों को नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। एम्स निर्माण तेजी से चल रहा है। मार्च में ओपीडी शुरू होने के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं भी मिलेंगी। इस अवसर पर एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी पवन कुमार, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतू, किसान समिति के अध्यक्ष जगदीश यादव, सरपंच रविंद्र आदि मौजूद रहे।
इंसेट
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2024 को माजरा में देश के 22वें एम्स का शिलान्यास किया था। इसके शुरू होने से दक्षिणी हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान की सीमा से सटे इलाकों को भी मॉडर्न स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। एम्स के शुरू होने से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी और अलवर आदि जिलों के लोगों को दिल्ली या जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एम्स दक्षिण हरियाणा का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र बनने जा रहा है।

माजरा स्थित निर्माणाधीन एम्स का जायजा लेते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह। संवाद