{"_id":"694445663045c9fb470fde37","slug":"roads-to-be-built-on-old-dump-site-2772-lakh-to-be-spent-tender-issued-rewari-news-c-198-1-rew1001-230600-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: पुराने डंप साइट पर बनेंगी सड़कें, 27.72 लाख होंगे खर्च, टेंडर जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: पुराने डंप साइट पर बनेंगी सड़कें, 27.72 लाख होंगे खर्च, टेंडर जारी
विज्ञापन
सेक्टर-1 में खाली जगह पर पड़ा कूड़ा। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। नगर परिषद ने शहर के बाईपास पर बने पुराने डंप साइट को खत्म करने के बाद सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है। इस परियोजना के साथ ही मिट्टी भराई और दीवार का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। इस कार्य पर कुल 27.72 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
वहीं टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 रखी गई है। लिगेसी वेस्ट डंप साइट शहर का वह इलाका है, जहां वर्षों से कचरे का निस्तारण किया जाता रहा है। समय के साथ यहां की जमीन कमजोर हो गई है और बारिश के मौसम में कीचड़, जलभराव और मिट्टी धंसने जैसी समस्याएं सामने आती रही हैं।
सड़क न होने या खराब हालत के कारण नगर परिषद की गाड़ियां और अन्य वाहन वहां पहुंचने में दिक्कत महसूस करते थे। स्थानीय लोगों और सफाई कर्मचारियों की ओर से भी लंबे समय से पक्की सड़क और सुरक्षा इंतजामों की मांग की जा रही थी।
परियोजना के तहत केवल सड़क ही नहीं, बल्कि दीवार का भी निर्माण किया जाएगा। दीवार बनने से मिट्टी के कटाव को रोका जा सकेगा और सड़क को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। खासकर बारिश के दिनों में यह दीवार जमीन को खिसकने से बचाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इससे भविष्य में रखरखाव पर होने वाला खर्च भी कम होगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
शहर में अभी कहीं डंप साइट नहीं, लोगों से सहयोग से अपील: प्रियंका
स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव ने बताया कि शहर में अभी कहीं डंप साइट नहीं है। पिछले दिनों हमने एक अभियान चलाया था जिसमें कई छोटे डंप साइट खत्म किए गए थे। एक बड़ा डंप साइट आजाद चौक के पास था, उसे हमने खत्म कर दिया था। बाकी कई खाली जगह पर लोग कूड़ा फेंक देते हैं। हमारा प्रयास है कि इसे भी दूर किया जाए। आगे बताया कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही शहर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को भी आगे आना चाहिए।
-- -- -- -- -- -- -- -
घर-घर कूड़ा उठान और निस्तारण की मंजूरी मिल गई
पिछल दिनों सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर में घर-घर कूड़ा उठान और निस्तारण की मंजूरी मिल गई है। घर-घर से कूड़ा कलेक्शन का कार्य 5 वर्ष के लिए 24 करोड़ से होगा। कूड़ा निस्तारण पर 12 करोड़ 10 साल के लिए खर्च होंगे। टेंडर प्रक्रिया तो नप कर चुका है लेकिन सरकार की रेट अप्रूवल के बिना काम शुरू नहीं हो पा रहा था। अभी कूड़ा कलेक्शन की अवधि समाप्त हो गई थी लेकिन नए टेंडर की रेट अप्रूवल नहीं होने से अभी पुराने ठेकेदार से ही काम लिया जा रहा है। कलेक्शन काम बंद नहीं होने दिया गया।
नेशनल हाईवे-48 पर स्थित रामसिंहपुरा डंपिंग यार्ड में बना कूड़े का पहाड़
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर स्थित रामसिंहपुरा डंपिंग यार्ड में कूड़े का पहाड़ बन हुआ है लेकिन इसका निस्तारण की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। करीब 24.23 करोड़ रुपये से कचरे के निस्तारण का कार्य होना है। शहर का कूड़ा नगर परिषद के एमआरएफ सेंटर आदि डंपिंग यार्ड पर एकत्र कर रामसिंहपुरा भेजा जा रहा है। डंपिंग यार्ड बावल व धारूहेड़ा नगर निकाय क्षेत्रों के लिए बनाया गया था। बाद में धारूहेड़ा व बावल के लिए अलग टेंडर किए गए ताकि सभी रामसिंहपुरा पर निर्भर न रहें। निस्तारण नहीं होने से यहां कचरे का पहाड़ बन गया है। डंपिंग यार्ड में डाले जा रहे कूड़े से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगोें को परेशानी हो रही है।
-- -- -- -- -
वर्जन
नगर परिषद ने शहर के बाईपास पर बने पुराने डंप साइट को खत्म करने के बाद सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है। इस कार्य पर कुल 27.72 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के तहत मिट्टी भराई और दीवार का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। -पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी।
Trending Videos
वहीं टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 रखी गई है। लिगेसी वेस्ट डंप साइट शहर का वह इलाका है, जहां वर्षों से कचरे का निस्तारण किया जाता रहा है। समय के साथ यहां की जमीन कमजोर हो गई है और बारिश के मौसम में कीचड़, जलभराव और मिट्टी धंसने जैसी समस्याएं सामने आती रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क न होने या खराब हालत के कारण नगर परिषद की गाड़ियां और अन्य वाहन वहां पहुंचने में दिक्कत महसूस करते थे। स्थानीय लोगों और सफाई कर्मचारियों की ओर से भी लंबे समय से पक्की सड़क और सुरक्षा इंतजामों की मांग की जा रही थी।
परियोजना के तहत केवल सड़क ही नहीं, बल्कि दीवार का भी निर्माण किया जाएगा। दीवार बनने से मिट्टी के कटाव को रोका जा सकेगा और सड़क को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। खासकर बारिश के दिनों में यह दीवार जमीन को खिसकने से बचाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इससे भविष्य में रखरखाव पर होने वाला खर्च भी कम होगा।
शहर में अभी कहीं डंप साइट नहीं, लोगों से सहयोग से अपील: प्रियंका
स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव ने बताया कि शहर में अभी कहीं डंप साइट नहीं है। पिछले दिनों हमने एक अभियान चलाया था जिसमें कई छोटे डंप साइट खत्म किए गए थे। एक बड़ा डंप साइट आजाद चौक के पास था, उसे हमने खत्म कर दिया था। बाकी कई खाली जगह पर लोग कूड़ा फेंक देते हैं। हमारा प्रयास है कि इसे भी दूर किया जाए। आगे बताया कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही शहर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को भी आगे आना चाहिए।
घर-घर कूड़ा उठान और निस्तारण की मंजूरी मिल गई
पिछल दिनों सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर में घर-घर कूड़ा उठान और निस्तारण की मंजूरी मिल गई है। घर-घर से कूड़ा कलेक्शन का कार्य 5 वर्ष के लिए 24 करोड़ से होगा। कूड़ा निस्तारण पर 12 करोड़ 10 साल के लिए खर्च होंगे। टेंडर प्रक्रिया तो नप कर चुका है लेकिन सरकार की रेट अप्रूवल के बिना काम शुरू नहीं हो पा रहा था। अभी कूड़ा कलेक्शन की अवधि समाप्त हो गई थी लेकिन नए टेंडर की रेट अप्रूवल नहीं होने से अभी पुराने ठेकेदार से ही काम लिया जा रहा है। कलेक्शन काम बंद नहीं होने दिया गया।
नेशनल हाईवे-48 पर स्थित रामसिंहपुरा डंपिंग यार्ड में बना कूड़े का पहाड़
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर स्थित रामसिंहपुरा डंपिंग यार्ड में कूड़े का पहाड़ बन हुआ है लेकिन इसका निस्तारण की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। करीब 24.23 करोड़ रुपये से कचरे के निस्तारण का कार्य होना है। शहर का कूड़ा नगर परिषद के एमआरएफ सेंटर आदि डंपिंग यार्ड पर एकत्र कर रामसिंहपुरा भेजा जा रहा है। डंपिंग यार्ड बावल व धारूहेड़ा नगर निकाय क्षेत्रों के लिए बनाया गया था। बाद में धारूहेड़ा व बावल के लिए अलग टेंडर किए गए ताकि सभी रामसिंहपुरा पर निर्भर न रहें। निस्तारण नहीं होने से यहां कचरे का पहाड़ बन गया है। डंपिंग यार्ड में डाले जा रहे कूड़े से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगोें को परेशानी हो रही है।
वर्जन
नगर परिषद ने शहर के बाईपास पर बने पुराने डंप साइट को खत्म करने के बाद सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है। इस कार्य पर कुल 27.72 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के तहत मिट्टी भराई और दीवार का निर्माण किया जाएगा जिससे क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी। -पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी।