{"_id":"686c1a1df163b864ac0b9567","slug":"rs-160-crore-released-for-e-library-and-indoor-gym-rewari-news-c-198-1-rew1001-222210-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: ई-लाइब्रेरी और इंडोर जिम के लिए 1.60 करोड़ रुपये जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: ई-लाइब्रेरी और इंडोर जिम के लिए 1.60 करोड़ रुपये जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। विकास एवं पंचायत राज विभाग की ओर से जिले के 6 गांवों में ई-लाइब्रेरी और 3 गांवों में इंडोर जिम खोले जाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 1.60 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
ई-लाइब्रेरी पर 1 करोड़ 5 लाख रुपये और इंडोर जिम पर 54 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जाटूसाना खंड के नांगल पठानी गांव में 17 लाख 57 हजार रुपये, डहीना खंड के दखौरा गांव में 15 लाख 23 हजार, मंडोला में 19 लाख 66 हजार रुपये से ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी।
इसके अलावा नाहड़ खंड के गुर्जरवास में 20 लाख 37 हजार रुपये, भड़ंगीं गांव में 17 लाख 35 हजार रुपये और शादत नगर में 15 लाख 79 हजार रुपये की लागत से ई लाइब्रेरी खोली जाएगी।
नाहड़ खंड के गढ़ी गांव में 17 लाख 26 हजार रुपये, डहीना खंड के मंडोला गांव में 17 लाख 23 हजार रुपये और जैनाबाद गांव में 19 लाख 79 हजार रुपये की लागत से इंडोर जिम खोले जाएंगे।
ई-लाइब्रेरी में होंगी कंप्यूटर, वाई-फाई समेत अन्य सुविधाएं : लाइब्रेरी में युवाओं को अच्छे माहौल में पढ़ने की सुविधा मिलेगी। लाइब्रेरी में पर्याप्त किताबें होंगी। कुर्सी व मेज, पंखे, पेयजल और शौचालय की सुविधा होगी। लाइब्रेरी में ऑनलाइन अध्ययन के लिए कंप्यूटर व वाईफाई की सुविधा रहेगी।
इंडोर जिम में रहेंगी आधुनिक मशीनें
इंडोर जिम खुलने से गांव के युवाओं और ग्रामीणों को अधिक फीस देकर निजी जिम में कसरत करने से मुक्ति मिलेगी। वे गांव में ही आसानी से कसरत कर सकेंगे। इन इंडोर आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। इन ई-लाइब्रेरी व जिम के निर्माण के बाद इनकी देखभाल व संचालन का कार्य संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा अपने स्तर पर किया जाएगा। वह चाहे तो इनके संचालन के लिए ग्रामीण लोगों से कुछ न्यूनतम शुल्क भी ले सकती है।डोर जिम पंचायत विभाग के खाली पड़े भवनों में खोली जाएंगे। इसके लिए इनकी मरम्मत का कार्य पहले ही किया जा चुका है।
वर्जन:
विकास एवं पंचायत राज विभाग ओर से जिले के 6 गांवों में ई-लाइब्रेरी व 3 गांवों में जिम खोलने के लिए 1.60 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। जल्द ही ई-लाइब्रेरी व इंडोर जिम खोलने का काम शुरू किया जाएगा।- अंकित चौहान, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। विकास एवं पंचायत राज विभाग की ओर से जिले के 6 गांवों में ई-लाइब्रेरी और 3 गांवों में इंडोर जिम खोले जाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 1.60 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
ई-लाइब्रेरी पर 1 करोड़ 5 लाख रुपये और इंडोर जिम पर 54 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जाटूसाना खंड के नांगल पठानी गांव में 17 लाख 57 हजार रुपये, डहीना खंड के दखौरा गांव में 15 लाख 23 हजार, मंडोला में 19 लाख 66 हजार रुपये से ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा नाहड़ खंड के गुर्जरवास में 20 लाख 37 हजार रुपये, भड़ंगीं गांव में 17 लाख 35 हजार रुपये और शादत नगर में 15 लाख 79 हजार रुपये की लागत से ई लाइब्रेरी खोली जाएगी।
नाहड़ खंड के गढ़ी गांव में 17 लाख 26 हजार रुपये, डहीना खंड के मंडोला गांव में 17 लाख 23 हजार रुपये और जैनाबाद गांव में 19 लाख 79 हजार रुपये की लागत से इंडोर जिम खोले जाएंगे।
ई-लाइब्रेरी में होंगी कंप्यूटर, वाई-फाई समेत अन्य सुविधाएं : लाइब्रेरी में युवाओं को अच्छे माहौल में पढ़ने की सुविधा मिलेगी। लाइब्रेरी में पर्याप्त किताबें होंगी। कुर्सी व मेज, पंखे, पेयजल और शौचालय की सुविधा होगी। लाइब्रेरी में ऑनलाइन अध्ययन के लिए कंप्यूटर व वाईफाई की सुविधा रहेगी।
इंडोर जिम में रहेंगी आधुनिक मशीनें
इंडोर जिम खुलने से गांव के युवाओं और ग्रामीणों को अधिक फीस देकर निजी जिम में कसरत करने से मुक्ति मिलेगी। वे गांव में ही आसानी से कसरत कर सकेंगे। इन इंडोर आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। इन ई-लाइब्रेरी व जिम के निर्माण के बाद इनकी देखभाल व संचालन का कार्य संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा अपने स्तर पर किया जाएगा। वह चाहे तो इनके संचालन के लिए ग्रामीण लोगों से कुछ न्यूनतम शुल्क भी ले सकती है।डोर जिम पंचायत विभाग के खाली पड़े भवनों में खोली जाएंगे। इसके लिए इनकी मरम्मत का कार्य पहले ही किया जा चुका है।
वर्जन:
विकास एवं पंचायत राज विभाग ओर से जिले के 6 गांवों में ई-लाइब्रेरी व 3 गांवों में जिम खोलने के लिए 1.60 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। जल्द ही ई-लाइब्रेरी व इंडोर जिम खोलने का काम शुरू किया जाएगा।- अंकित चौहान, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद।