{"_id":"661deded5cce49f23e0473cb","slug":"sho-and-asi-arrested-for-taking-bribe-of-thousand-in-rewari-called-police-quarter-to-collect-betting-monthly-2024-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: एसएचओ व एएसआई 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सट्टे की मंथली लेने के लिए बुलाया था पुलिस क्वार्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari: एसएचओ व एएसआई 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, सट्टे की मंथली लेने के लिए बुलाया था पुलिस क्वार्टर
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 16 Apr 2024 08:48 AM IST
विज्ञापन
सार
रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव के एक युवक एएसआई सुनील दत्त सट्टे के लिए तय मंथली रकम लेता था। युवक ने इस मामले में थाना प्रभारी सुनील दत्त की एक कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और इसकी शिकायत गुरुग्राम एसीबी से की।

सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम की टीम ने सदर पुलिस स्टेशन के प्रभारी सुनील दत्त और एएसआई कमल कुमार को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। मौके से रिश्वत के 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
गोकलगढ़ गांव का एक युवक सट्टेबाजी का काम करता है और हर महीने सदर थाने को 25 हजार रुपये मासिक (मंथली) देता था। पिछले दो महीने से उसने पुलिस को रुपये नहीं दिए। आरोपी एएसआई कमल कुमार ने उसे फोन कर दो महीने के 50 हजार रुपये मांगे और कहा कि पैसे तुरंत थाना प्रभारी को दे दो। युवक ने इसे रिकॉर्ड कर लिया। इसकी शिकायत गुरुग्राम एसीबी से की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को आरोपी एएसआई कमल ने उसे पैसे देने के लिए सदर थाने के पास पुलिस क्वार्टर में बुलाया जहां एसएचओ सुनील दत्त भी मौजूद थे। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने पैसे लिए, एसीबी की टीम ने दोनों को 50 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ रेवाड़ी एसीबी थाने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।