{"_id":"69726a83d85bf65a4603cb06","slug":"shocked-by-the-death-of-his-mother-a-young-man-committed-suicide-by-jumping-in-front-of-a-train-rewari-news-c-198-1-rew1001-232487-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: मां के निधन से सदमे में आए युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: मां के निधन से सदमे में आए युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 22 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
मृतक अतर सिंह
विज्ञापन
कोसली। चार दिन पहले मां के निधन से सदमे में आए गांव मुरलीपुर निवासी अतर सिंह (23) की नागल पठानी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। अतर सिंह के परिवार में बीमारी के चलते तीन माह की भतीजी की 13 जनवरी को को मौत हो गई थी। 17 जनवरी को उसकी मां का निधन हो गया था। इससे अतर सिंह वह तनाम में था।
इससे पहले वर्ष 2015 में अतर सिंह के पिता का देहांत हो चुका था। अतर सिंह अविवाहित था और गांव में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का सहारा बना था। मां की मौत के बाद पिछले 4 दिनों से वह काफी गुमसुम और मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।
बुधवार शाम वह रेलवे लाइन पर पहुंचा। जहां उसने नागल पठानी स्टेशन के पास कोसली से रेवाड़ी की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बाद में नागल पठानी स्टेशन के समीप उसकी मौत की सूचना मिली।
-- -- -- -- --
दो मौतों ने अतर सिंह को भीतर से तोड़ दिया
अतर सिंह के ताऊ के बेटे मनोज ने बताया कि परिवार में अचानक हुई दो मौतों ने अतर सिंह को भीतर से तोड़ दिया था। वह अक्सर मां और भतीजी को याद कर भावुक हो जाता था। शायद परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया है। मनोज ने कहा कि वह और अतर सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। अब परिवार में केवल वह स्वयं, उसकी पत्नी और ढाई साल की बेटी ही रह गए हैं।
--
मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार ने मरने का कारण मानसिक परेशानी बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -भतेरी देवी, जांच अधिकारी।
Trending Videos
इससे पहले वर्ष 2015 में अतर सिंह के पिता का देहांत हो चुका था। अतर सिंह अविवाहित था और गांव में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का सहारा बना था। मां की मौत के बाद पिछले 4 दिनों से वह काफी गुमसुम और मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार शाम वह रेलवे लाइन पर पहुंचा। जहां उसने नागल पठानी स्टेशन के पास कोसली से रेवाड़ी की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बाद में नागल पठानी स्टेशन के समीप उसकी मौत की सूचना मिली।
दो मौतों ने अतर सिंह को भीतर से तोड़ दिया
अतर सिंह के ताऊ के बेटे मनोज ने बताया कि परिवार में अचानक हुई दो मौतों ने अतर सिंह को भीतर से तोड़ दिया था। वह अक्सर मां और भतीजी को याद कर भावुक हो जाता था। शायद परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया है। मनोज ने कहा कि वह और अतर सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। अब परिवार में केवल वह स्वयं, उसकी पत्नी और ढाई साल की बेटी ही रह गए हैं।
मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार ने मरने का कारण मानसिक परेशानी बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -भतेरी देवी, जांच अधिकारी।