{"_id":"694444c175bf8cbd930ed083","slug":"students-displayed-their-strength-in-the-annual-sports-competition-rewari-news-c-198-1-rew1001-230610-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम
विज्ञापन
सम्मानित होने पर खुशी जाहिर करते खिलाड़ी। स्रोत : स्कूल
विज्ञापन
कुंड। ग्राम गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान दौड़, रिले, कूद आदि एकल व टीम गेम विभिन्न ट्रैक व फील्ड एथलेटिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
मुख्य प्रतियोगिताएं वरिष्ठ (कक्षा 9-12), कनिष्ठ (कक्षा 7-8), कनिष्ठतम (कक्षा 6) सदनों के खिलाड़ियों के मध्य हुई जिनमें 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 1600 मीटर, 4 गुणा 100 मीटर, रिले और 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ें ट्रैक स्पर्धाएं आकर्षण का केंद्र रहीं।
इसके साथ-साथ विविध फील्ड स्पर्धाओं में लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट व जैवलिन थ्रो में कैडेट्स ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिताओं के परिणाम के आधार पर कैडेट सत्यम, शिप्पू यादव, देवयानी, प्रिंस, नव्या, ऋतु, जतिन, अभि, शिवम, ऋचा, आर्यन, पारूल, पुनीत, नैन्सी, धैर्य, अवि राठी, तरुण, कैडेट कार्तिक, सुधांशु, युवराज, पारुल, लक्ष्मी, अंकित, रितेश आदि स्वर्ण पदक विजेता रहे। वहीं अन्य विजेता खिलाड़ियों को भी रजत व कांस्य पदक और प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
-- -- -- -- -- -
उज्ज्वल जीवन और भविष्य के लिए शारीरिक स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने कैडेटों के उज्ज्वल जीवन और भविष्य के लिए शारीरिक स्वास्थ्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय द्वारा वर्षभर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाती हैं जिनमें कैडेटों की भागीदारी अनिवार्य है ताकि उनकी अंतर्निहित प्रतिभाएं प्रकट हो सके। उन्होंने सफलता का मूल मंत्र कड़ी मेहनत, लगन, अनुशासन और कुशल नेतृत्व भावना को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शैक्षिक व प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे। एपीटीसी हवलदार रमन थापा व हवलदार सूरज सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यक्रम में दर्शकों ने न केवल कैडेटों की प्रतिबद्धता और कौशल का प्रदर्शन देखा अपितु उनके कठिन प्रशिक्षण की उत्कृष्टता को भी निहारा।
Trending Videos
मुख्य प्रतियोगिताएं वरिष्ठ (कक्षा 9-12), कनिष्ठ (कक्षा 7-8), कनिष्ठतम (कक्षा 6) सदनों के खिलाड़ियों के मध्य हुई जिनमें 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 1600 मीटर, 4 गुणा 100 मीटर, रिले और 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ें ट्रैक स्पर्धाएं आकर्षण का केंद्र रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ-साथ विविध फील्ड स्पर्धाओं में लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट व जैवलिन थ्रो में कैडेट्स ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिताओं के परिणाम के आधार पर कैडेट सत्यम, शिप्पू यादव, देवयानी, प्रिंस, नव्या, ऋतु, जतिन, अभि, शिवम, ऋचा, आर्यन, पारूल, पुनीत, नैन्सी, धैर्य, अवि राठी, तरुण, कैडेट कार्तिक, सुधांशु, युवराज, पारुल, लक्ष्मी, अंकित, रितेश आदि स्वर्ण पदक विजेता रहे। वहीं अन्य विजेता खिलाड़ियों को भी रजत व कांस्य पदक और प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
उज्ज्वल जीवन और भविष्य के लिए शारीरिक स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने कैडेटों के उज्ज्वल जीवन और भविष्य के लिए शारीरिक स्वास्थ्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय द्वारा वर्षभर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाती हैं जिनमें कैडेटों की भागीदारी अनिवार्य है ताकि उनकी अंतर्निहित प्रतिभाएं प्रकट हो सके। उन्होंने सफलता का मूल मंत्र कड़ी मेहनत, लगन, अनुशासन और कुशल नेतृत्व भावना को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शैक्षिक व प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे। एपीटीसी हवलदार रमन थापा व हवलदार सूरज सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यक्रम में दर्शकों ने न केवल कैडेटों की प्रतिबद्धता और कौशल का प्रदर्शन देखा अपितु उनके कठिन प्रशिक्षण की उत्कृष्टता को भी निहारा।