{"_id":"69459fe1cf04059c6a083627","slug":"teacher-vivek-secured-first-place-at-the-district-level-in-the-video-competition-rewari-news-c-198-1-rew1001-230680-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: शिक्षक विवेक ने वीडियो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर पाया प्रथम स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: शिक्षक विवेक ने वीडियो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर पाया प्रथम स्थान
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
वीडियो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान मिलने पर शिक्षक विवेक को सम्मानित करते स्टाफ। स
विज्ञापन
बावल। राजकीय प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक विवेक कुमार को वीडियो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान मिलने पर स्कूल स्टाफ ने बधाई दी। उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज समुंद्र सिंह चौहान ने विवेक कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विवेक कुमार की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है बल्कि स्कूल के लिए भी बड़े गर्व की बात है। उनका वीडियो जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा, जिससे स्कूल का नाम भी रोशन हुआ है।
समुंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विवेक कुमार अपने छात्रों को केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं रखते बल्कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार के शैक्षिक और सांस्कृतिक इवेंट आयोजित करते हैं। उनकी कार्यशैली से छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है और अभिभावकों में स्कूल के प्रति आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। इससे सरकारी स्कूलों में छात्रों की भागीदारी और उत्साह में वृद्धि होती है।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अलावा जोगेन्दर सिंह, सुमनलता, कांता कुमारी, समुंद्र सिंह, रवि प्रकाश, संदीप, दिनेश कुमार सहित स्कूली छात्र भी उपस्थित रहे। सभी ने विवेक कुमार की उपलब्धि की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी प्रकार समाज और छात्रों के लिए प्रेरक कार्य करने की शुभकामनाएं दीं।
Trending Videos
इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज समुंद्र सिंह चौहान ने विवेक कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विवेक कुमार की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है बल्कि स्कूल के लिए भी बड़े गर्व की बात है। उनका वीडियो जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा, जिससे स्कूल का नाम भी रोशन हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समुंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विवेक कुमार अपने छात्रों को केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं रखते बल्कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार के शैक्षिक और सांस्कृतिक इवेंट आयोजित करते हैं। उनकी कार्यशैली से छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है और अभिभावकों में स्कूल के प्रति आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। इससे सरकारी स्कूलों में छात्रों की भागीदारी और उत्साह में वृद्धि होती है।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अलावा जोगेन्दर सिंह, सुमनलता, कांता कुमारी, समुंद्र सिंह, रवि प्रकाश, संदीप, दिनेश कुमार सहित स्कूली छात्र भी उपस्थित रहे। सभी ने विवेक कुमार की उपलब्धि की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी प्रकार समाज और छात्रों के लिए प्रेरक कार्य करने की शुभकामनाएं दीं।