{"_id":"686aca26740431d84002f0b9","slug":"ten-central-labour-unions-will-join-the-strike-on-july-9-rewari-news-c-198-1-rew1001-222181-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: दस केंद्रीय श्रमिक संगठ 9 जुलाई की हड़ताल में होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: दस केंद्रीय श्रमिक संगठ 9 जुलाई की हड़ताल में होंगे शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। आगामी नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन भी शामिल होंगे। 9 जुलाई को सभी कार्यकर्ता राव तुलाराम पार्क नाईवाली चौक पर 11 बजे एकत्रित होंगे और प्रदर्शन करेंगे।
हड़ताल में एआईयूटीयूसी से सम्बंधित सभी यूनियन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन, आशा कार्यकर्ता यूनियन, मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन, भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन, हरियाणा खेत मजदूर फेडरेशन, ग्रामीण चौकीदार यूनियन के सदस्य हिस्सा लेंगे।
ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के जिला अध्यक्ष बलराम यादव व जिला सचिव शेर सिंह ने बताया कि हड़ताल की सफलता के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। हड़ताल में चार लेबर कोड के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।
पुरानी पेंशन बहाल करने, सफाई कर्मियों, ग्रामीण चौकीदारों, आंगनबाड़ी, आशा व मिड-डे मील आदि कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की जाएगी।
भवन निर्माण में लगे श्रमिकों के पंजीकरण व उन्हें हितलाभ देने आदि की प्रक्रिया को सरल करने, मजदूरों, परिवहन श्रमिकों, प्रवासी मजदूरों को पूरे वर्ष काम देकर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने भी मांग उठाई जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। आगामी नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन भी शामिल होंगे। 9 जुलाई को सभी कार्यकर्ता राव तुलाराम पार्क नाईवाली चौक पर 11 बजे एकत्रित होंगे और प्रदर्शन करेंगे।
हड़ताल में एआईयूटीयूसी से सम्बंधित सभी यूनियन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन, आशा कार्यकर्ता यूनियन, मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन, भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन, हरियाणा खेत मजदूर फेडरेशन, ग्रामीण चौकीदार यूनियन के सदस्य हिस्सा लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के जिला अध्यक्ष बलराम यादव व जिला सचिव शेर सिंह ने बताया कि हड़ताल की सफलता के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। हड़ताल में चार लेबर कोड के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।
पुरानी पेंशन बहाल करने, सफाई कर्मियों, ग्रामीण चौकीदारों, आंगनबाड़ी, आशा व मिड-डे मील आदि कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की जाएगी।
भवन निर्माण में लगे श्रमिकों के पंजीकरण व उन्हें हितलाभ देने आदि की प्रक्रिया को सरल करने, मजदूरों, परिवहन श्रमिकों, प्रवासी मजदूरों को पूरे वर्ष काम देकर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने भी मांग उठाई जाएगी।