{"_id":"6946f5935d3eccda84005982","slug":"the-aqi-reached-the-severe-category-recorded-at-365-rewari-news-c-198-1-rew1001-230750-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई, 365 किया गया दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई, 365 किया गया दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
अनाज मंडी मार्ग पर दोपहर के समय छाया प्रदूषण। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले में वायु प्रदूषण का कहर लगातार जारी है। शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 365 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। इस स्तर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है।
बढ़ते प्रदूषण के कारण बच्चों, बुजुर्गों और सांस व हृदय रोग से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इतने अधिक एक्यूआई से आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और फेफड़ों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। मौसम की बात करें तो सुबह से धूप निकली हुई थी। अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन सुबह के समय कोहरा छा सकता है। इसके प्रभाव से क्षेत्र में बादलों की आवाजाही रहेगी और अधिकांश क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है। बादलों के कारण रात्रि के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है जिससे रात की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है।
Trending Videos
बढ़ते प्रदूषण के कारण बच्चों, बुजुर्गों और सांस व हृदय रोग से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इतने अधिक एक्यूआई से आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और फेफड़ों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। मौसम की बात करें तो सुबह से धूप निकली हुई थी। अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन सुबह के समय कोहरा छा सकता है। इसके प्रभाव से क्षेत्र में बादलों की आवाजाही रहेगी और अधिकांश क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है। बादलों के कारण रात्रि के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है जिससे रात की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है।