सोनीपत। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने रविवार को गोहाना स्थित बस स्टैंड के सामने जिला कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया। प्रदेशाध्यक्ष रामपाल ने कहा कि 20 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पुण्यतिथि पर तेजाखेड़ा में सर्वधर्म सभा का आयोजन होगा।
कहा कि इसके लिए सभी कार्यकर्ता गांवों में जाकर लोगों को निमंत्रण दें। रामपाल माजरा ने भाजपा की नीतियों को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास प्रदेश के विकास व रोजगार को लेकर कोई विजन नहीं है। आज हर वर्ग भाजपा से परेशान हैं।
36 बिरादरी के लोग पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की नीतियों की सरकार बनाना चाहते हैं। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुणाल गहलावत ने की। इस दौरान ओमप्रकाश गोयल, अनूप दहिया, जोगेंद्र मलिक, भूपेंद्र मलिक, सुरेंद्र मलिक, सुरेंद्र सिरसाढ़, राजेश हसीजा, अमित सैनी, प्रीतम खोखर व आनंद शर्मा भी मौजूद रहे।