{"_id":"693db065478c99435c08b2a9","slug":"the-empty-chairs-showed-that-the-bjp-came-to-power-through-vote-rigging-chiranjeev-rewari-news-c-198-1-rew1001-230347-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"खाली कुर्सियों ने बता दिया भाजपा वोट चोरी से सत्ता में बैठी : चिरंजीव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खाली कुर्सियों ने बता दिया भाजपा वोट चोरी से सत्ता में बैठी : चिरंजीव
विज्ञापन
चिरंजीव राव
विज्ञापन
रेवाड़ी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने नगर परिषद में शुक्रवार को आयोजित उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर भाजपा और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विकास नहीं बल्कि खोखले प्रचार और जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास था।
चिरंजीव राव ने बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय मंत्री जिले के तीनों भाजपा विधायक तथा नगर परिषद की भाजपा चेयरपर्सन की मौजूदगी के बावजूद कार्यक्रम में जनता नहीं पहुंची और हालात यह रहे कि कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। करीब 150 कुर्सियां खोलने की जरूरत ही नहीं पड़ी। यह दृश्य इस बात का जीता-जागता प्रमाण है कि जनता भाजपा से विमुख हो चुकी है।
यदि एक वर्ष पहले हुए चुनाव निष्पक्ष और ईमानदारी से हुए होते तो आज भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों में अपार जनसमर्थन दिखाई देता लेकिन खाली कुर्सियां यह साफ बता रही हैं कि भाजपा वोट चोरी के सहारे सत्ता में बैठी है। छह महीने पहले बनी सड़कों से रोड़ियां क्यों निकल रही हैं, तो उन्होंने स्वयं स्वीकार किया कि हां, रोड़ियां निकल रही हैं, दोबारा लगवा देंगे। यह भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्यों को स्वीकार करता है। संवाद
Trending Videos
चिरंजीव राव ने बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय मंत्री जिले के तीनों भाजपा विधायक तथा नगर परिषद की भाजपा चेयरपर्सन की मौजूदगी के बावजूद कार्यक्रम में जनता नहीं पहुंची और हालात यह रहे कि कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। करीब 150 कुर्सियां खोलने की जरूरत ही नहीं पड़ी। यह दृश्य इस बात का जीता-जागता प्रमाण है कि जनता भाजपा से विमुख हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यदि एक वर्ष पहले हुए चुनाव निष्पक्ष और ईमानदारी से हुए होते तो आज भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों में अपार जनसमर्थन दिखाई देता लेकिन खाली कुर्सियां यह साफ बता रही हैं कि भाजपा वोट चोरी के सहारे सत्ता में बैठी है। छह महीने पहले बनी सड़कों से रोड़ियां क्यों निकल रही हैं, तो उन्होंने स्वयं स्वीकार किया कि हां, रोड़ियां निकल रही हैं, दोबारा लगवा देंगे। यह भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण कार्यों को स्वीकार करता है। संवाद