{"_id":"694443e3c1928e8e590bd303","slug":"the-mla-raised-the-issue-of-dilapidated-school-buildings-and-pending-works-in-the-vidhan-sabha-rewari-news-c-198-1-rew1001-230623-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: विद्यालयों के जर्जर भवनों व लंबित कार्यों का विधायक ने विस में उठाया मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: विद्यालयों के जर्जर भवनों व लंबित कार्यों का विधायक ने विस में उठाया मुद्दा
विज्ञापन
विधानसभा में अपनी बात रखते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। स्रोत : प्रवक्ता
विज्ञापन
रेवाड़ी। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने वीरवार को विधानसभा सत्र में सेक्टर-4 स्थित भवन में कन्या विद्यालय को शिफ्ट किए जाने, उसकी मरम्मत करवाने सहित अनेक विद्यालयों के भवन के अधूरे कार्यों को पूरा कराने की आवाज उठाई। विधायक की मांग पर शिक्षा मंत्री ने कार्य में कोताही बरतने वाले ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के साथ लंबित कार्यों को पूरा कराने का भरोसा दिलाया।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान सेक्टर-4 स्थित भवन में राजकीय कन्या विद्यालय को स्थानांतरित किए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि इस भवन में सरकार की ओर से अनेक संस्थाएं चल चुकी हैं। इस भवन में कॉलेज, सुपर 100 की कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं। देखरेख के अभाव में करीब पांच एकड़ में बना यह भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है।
उनकी मांग पर सरकार की ओर से इसकी रिपेयरिंग के लिए 45 लाख रुपये मंजूर किए जाने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह भवन चाहे किसी भी संस्थान के उपयोग में दिया जाए लेकिन इसकी रिपेयरिंग जल्द से जल्द कराई जाए।
काकोड़िया में निर्माण नहीं होने के कारण विद्यार्थी खुले में बैठकर पढ़ने को मजबूर
विधायक ने कहा कि गांव काकोड़िया स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल भवन निर्माण के लिए सरकार की ओर से 1.64 करोड़ की राशि तो मंजूर कर दी गई है लेकिन निर्माण नहीं होने के कारण विद्यार्थी खुले में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। इस भवन का कार्य कब तक शुरू हो पाएगा, यह स्पष्ट किया जाए। इसी प्रकार ततारपुर इस्तमुरार स्कूल के भवन का कार्य 40 फीसदी पूरा हुआ है जबकि इसका टेंडर 2022 में हुआ था। इतना लंबा समय पूरा होने के बावजूद यह कार्य अभी तक लंबित है। पूछा कि इसका टेंडर लेने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी क्या कार्यवाही अमल में लाई गई। इसके अलावा राजकीय उच्च विद्यालय जाट सायरवास, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसाका व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पिछले 4 साल से अधूरे पड़े भवन निर्माण कार्य को लेकर भी सवाल उठाएं। रेवाड़ी-पटौदी रोड को चौड़ा करने व निर्माण संबंधी सवाल भी उठाए।
हांसाका स्कूल का कार्य 31 दिसंबर तक होगा शुरू : शिक्षा मंत्री
विधायक की मांगों पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि ततारपुर इस्तमुरार स्कूल निर्माण को लेकर राशि आवंटित कर दी गई थी। बीच में ठेकेदार ने किसी कारणवश काम रोक दिया। नई निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं। जाट सायरवास गांव में भी रुके कार्य के लिए भी जनवरी 2026 तक निविदाएं आमंत्रित कर ली जाएंगी। हांसाका स्कूल का कार्य 31 दिसंबर तक कार्य शुरू करा दिया जाएगा। साथ ही संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया गया है।
Trending Videos
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान सेक्टर-4 स्थित भवन में राजकीय कन्या विद्यालय को स्थानांतरित किए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि इस भवन में सरकार की ओर से अनेक संस्थाएं चल चुकी हैं। इस भवन में कॉलेज, सुपर 100 की कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं। देखरेख के अभाव में करीब पांच एकड़ में बना यह भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी मांग पर सरकार की ओर से इसकी रिपेयरिंग के लिए 45 लाख रुपये मंजूर किए जाने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह भवन चाहे किसी भी संस्थान के उपयोग में दिया जाए लेकिन इसकी रिपेयरिंग जल्द से जल्द कराई जाए।
काकोड़िया में निर्माण नहीं होने के कारण विद्यार्थी खुले में बैठकर पढ़ने को मजबूर
विधायक ने कहा कि गांव काकोड़िया स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल भवन निर्माण के लिए सरकार की ओर से 1.64 करोड़ की राशि तो मंजूर कर दी गई है लेकिन निर्माण नहीं होने के कारण विद्यार्थी खुले में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। इस भवन का कार्य कब तक शुरू हो पाएगा, यह स्पष्ट किया जाए। इसी प्रकार ततारपुर इस्तमुरार स्कूल के भवन का कार्य 40 फीसदी पूरा हुआ है जबकि इसका टेंडर 2022 में हुआ था। इतना लंबा समय पूरा होने के बावजूद यह कार्य अभी तक लंबित है। पूछा कि इसका टेंडर लेने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी क्या कार्यवाही अमल में लाई गई। इसके अलावा राजकीय उच्च विद्यालय जाट सायरवास, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसाका व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पिछले 4 साल से अधूरे पड़े भवन निर्माण कार्य को लेकर भी सवाल उठाएं। रेवाड़ी-पटौदी रोड को चौड़ा करने व निर्माण संबंधी सवाल भी उठाए।
हांसाका स्कूल का कार्य 31 दिसंबर तक होगा शुरू : शिक्षा मंत्री
विधायक की मांगों पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि ततारपुर इस्तमुरार स्कूल निर्माण को लेकर राशि आवंटित कर दी गई थी। बीच में ठेकेदार ने किसी कारणवश काम रोक दिया। नई निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं। जाट सायरवास गांव में भी रुके कार्य के लिए भी जनवरी 2026 तक निविदाएं आमंत्रित कर ली जाएंगी। हांसाका स्कूल का कार्य 31 दिसंबर तक कार्य शुरू करा दिया जाएगा। साथ ही संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया गया है।