{"_id":"69347f6d7aa534156f0668cb","slug":"the-peanut-business-is-booming-and-shopkeepers-are-happy-rewari-news-c-198-1-fth1001-229981-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: मूंगफली के कारोबार में आई तेजी, दुकानदार खुश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: मूंगफली के कारोबार में आई तेजी, दुकानदार खुश
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 07 Dec 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
दुकानदार यूसुफ। संवाद
- फोटो : कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के साथ बैठक करते एडीएम विशुराजा। स्रोत विभाग
विज्ञापन
रेवाड़ी। ठंड के साथ शहर के बाजार में मूंगफली, गजक, रेवड़ी और तिल पट्टी की दुकानें सज गई हैं। इन दिनों शहर के मुख्य बाजार, मॉडल टाउन, रेलवे रोड, धारूहेड़ा चौक और बस स्टैंड क्षेत्र पर भट्ठी की तपिश के साथ मूंगफली बेचने वालों की दुकानें ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
दुकानदारों के मुताबिक हर साल नवंबर से जनवरी तक मूंगफली और गजक की बिक्री में बढ़ोतरी होती है। सर्दी में मूंगफली की सबसे ज्यादा आवक राजस्थान से होती है। इसके अलावा कुछ आपूर्ति उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भी होती है। इस समय बाजार में मूंगफली 120 से 140 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है।
भुनी हुई मूंगफली की छोटी पुड़िया 10 से 20 रुपये में मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि सर्दी की शुरूआत के साथ ही ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। बच्चे और बुजुर्ग सभी इन दिनों मूंगफली, गजक और रेवड़ी के शौकीन बन जाते हैं।
सर्दियों में मूंगफली और गजक की बिक्री में बढ़ोतरी
महराणा प्रताप चौक के समीप मूंगफली की दुकान लगाने वाले यूसुफ ने बताया कि वे हर साल केवल सर्दियों के मौसम में ही दुकान लगाते हैं। पिछले दो साल से वे रेवाड़ी में ही मूंगफली और गजक की बिक्री कर रहे हैं। यूसुफ ने कहा कि इस बार बिक्री अच्छी चल रही है और ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। ग्राहकों में भुरभुरी गजक, गजक पट्टी, रोल और गुड़ की गजक की मांग सबसे अधिक है। पूरे सीजन में 10 क्विंटल तक मूंगफली बिक जाती है।
आने वाले दिनों में व्यापार में और होगी वृद्धि
बावल रोड के पास दुकान चलाने वाले वशीम ने बताया कि मूंगफली के दाम पिछले साल की तरह स्थिर हैं। हालांकि, अब व्यापारियों को माल महंगा मिल रहा है। राजस्थान से माल लेकर आते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में व्यापार में और वृद्धि होगी। सर्दियों में मूंगफली और गजक की मांग सबसे अधिक होती है, यही कारण है कि यह व्यापारियों के लिए सबसे फायदेमंद मौसम होता है।
Trending Videos
दुकानदारों के मुताबिक हर साल नवंबर से जनवरी तक मूंगफली और गजक की बिक्री में बढ़ोतरी होती है। सर्दी में मूंगफली की सबसे ज्यादा आवक राजस्थान से होती है। इसके अलावा कुछ आपूर्ति उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भी होती है। इस समय बाजार में मूंगफली 120 से 140 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भुनी हुई मूंगफली की छोटी पुड़िया 10 से 20 रुपये में मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि सर्दी की शुरूआत के साथ ही ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। बच्चे और बुजुर्ग सभी इन दिनों मूंगफली, गजक और रेवड़ी के शौकीन बन जाते हैं।
सर्दियों में मूंगफली और गजक की बिक्री में बढ़ोतरी
महराणा प्रताप चौक के समीप मूंगफली की दुकान लगाने वाले यूसुफ ने बताया कि वे हर साल केवल सर्दियों के मौसम में ही दुकान लगाते हैं। पिछले दो साल से वे रेवाड़ी में ही मूंगफली और गजक की बिक्री कर रहे हैं। यूसुफ ने कहा कि इस बार बिक्री अच्छी चल रही है और ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। ग्राहकों में भुरभुरी गजक, गजक पट्टी, रोल और गुड़ की गजक की मांग सबसे अधिक है। पूरे सीजन में 10 क्विंटल तक मूंगफली बिक जाती है।
आने वाले दिनों में व्यापार में और होगी वृद्धि
बावल रोड के पास दुकान चलाने वाले वशीम ने बताया कि मूंगफली के दाम पिछले साल की तरह स्थिर हैं। हालांकि, अब व्यापारियों को माल महंगा मिल रहा है। राजस्थान से माल लेकर आते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में व्यापार में और वृद्धि होगी। सर्दियों में मूंगफली और गजक की मांग सबसे अधिक होती है, यही कारण है कि यह व्यापारियों के लिए सबसे फायदेमंद मौसम होता है।

दुकानदार यूसुफ। संवाद- फोटो : कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के साथ बैठक करते एडीएम विशुराजा। स्रोत विभाग

दुकानदार यूसुफ। संवाद- फोटो : कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के साथ बैठक करते एडीएम विशुराजा। स्रोत विभाग