{"_id":"6946f6c5872ba9645b0bcf64","slug":"the-second-lane-of-circular-road-will-be-made-of-concrete-rewari-news-c-198-1-rew1001-230721-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: सरकुलर रोड की दूसरी लेन सीसी से बनेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: सरकुलर रोड की दूसरी लेन सीसी से बनेगी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
सरकुलर रोड की मौजूदा दशा। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। लंबे समय से जर्जर पड़ी सरकुलर रोड की दूसरी लेन की दशा सुधारने के लिए आखिरकार कदम उठाए गए हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी बीएंडआर) की ओर से बावल चौक से धारूहेड़ा चुंगी तक की सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जनवरी में निर्माण कार्य शुरू होगा।
पीडब्ल्यूडी इस मार्ग पर 7 मीटर चौड़ी और 1.27 किलोमीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण करेगा, जिस पर करीब 2.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। विभाग का लक्ष्य करीब दो माह में सड़क निर्माण कार्य पूरा करने का है।
अप्रैल में सरकुलर रोड पर बावल चौक से लियो चौक तक की एक तरफा लेन का नवनिर्माण किया जा चुका है, जिसमें डिवाइडर भी बनाए गए थे। अब जनवरी में दूसरी लेन पर भी नई सीसी रोड बनने से वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। गड्ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
Trending Videos
पीडब्ल्यूडी इस मार्ग पर 7 मीटर चौड़ी और 1.27 किलोमीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण करेगा, जिस पर करीब 2.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। विभाग का लक्ष्य करीब दो माह में सड़क निर्माण कार्य पूरा करने का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अप्रैल में सरकुलर रोड पर बावल चौक से लियो चौक तक की एक तरफा लेन का नवनिर्माण किया जा चुका है, जिसमें डिवाइडर भी बनाए गए थे। अब जनवरी में दूसरी लेन पर भी नई सीसी रोड बनने से वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। गड्ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।