{"_id":"6946f5e3ab3568d05f043dec","slug":"they-were-informed-about-the-benefits-of-the-new-labor-codes-rewari-news-c-198-1-rew1001-230717-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नई श्रम संहिताओं से मिलने वाले लाभों से कराया अवगत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नई श्रम संहिताओं से मिलने वाले लाभों से कराया अवगत
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
नई श्रम संहिताओं से मिलने वाले हितलाभों एवं सुरक्षा की जानकारी लेते कर्मचारी। स्रोत : प्रशासन
विज्ञापन
बावल। शनिवार को बावल में चार श्रम संहिताओं को लेकर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के निदेशक सुनील यादव ने कर्मचारियों को कानूनों को लेकर जानकारी दी।
निदेशक प्रभारी ने लेबर कोड से होने वाले परिवर्तनों की जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 के लागू होने से हरियाणा के श्रमिकों को मिलने वाले ईएसआईसी कवरेज और लाभों में एक महत्वपूर्ण विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि अब गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों सहित सभी कामगारों को सामाजिक सुरक्षा कवरेज के दायरे में लाया जाएगा।
नियोक्ताओं को 40 साल से अधिक उम्र के सभी कर्मचारियों के लिए सालाना मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करना अनिवार्य होगा। 10 से कम कर्मचारियों वाली जगहों के लिए कवरेज स्वैच्छिक होगा, जबकि खतरनाक कामों में लगे एक भी कर्मचारी वाली जगहों के लिए यह अनिवार्य होगा। सुनील यादव ने बताया कि मुख्य नियोक्ता अनुबंध कामगारों को स्वास्थ्य लाभ और सामाजिक सुरक्षा लाभ देगा।
उन्हें सालाना मुफ्त स्वास्थ्य जांच सुविधा मिलेगी। बागान मजदूरों को अब ओएसएचडब्ल्यूसी और सामाजिक सुरक्षा संहिता के तहत लाया गया है, जिसमें मजदूरों और उनके परिवारों को पूरी ईएसआई मेडिकल सुविधाएं गारंटीकृत हैं। खदान मजदूरों को भी फ्री सालाना हेल्थ चेक-अप की सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
निदेशक प्रभारी ने लेबर कोड से होने वाले परिवर्तनों की जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 के लागू होने से हरियाणा के श्रमिकों को मिलने वाले ईएसआईसी कवरेज और लाभों में एक महत्वपूर्ण विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि अब गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों सहित सभी कामगारों को सामाजिक सुरक्षा कवरेज के दायरे में लाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नियोक्ताओं को 40 साल से अधिक उम्र के सभी कर्मचारियों के लिए सालाना मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करना अनिवार्य होगा। 10 से कम कर्मचारियों वाली जगहों के लिए कवरेज स्वैच्छिक होगा, जबकि खतरनाक कामों में लगे एक भी कर्मचारी वाली जगहों के लिए यह अनिवार्य होगा। सुनील यादव ने बताया कि मुख्य नियोक्ता अनुबंध कामगारों को स्वास्थ्य लाभ और सामाजिक सुरक्षा लाभ देगा।
उन्हें सालाना मुफ्त स्वास्थ्य जांच सुविधा मिलेगी। बागान मजदूरों को अब ओएसएचडब्ल्यूसी और सामाजिक सुरक्षा संहिता के तहत लाया गया है, जिसमें मजदूरों और उनके परिवारों को पूरी ईएसआई मेडिकल सुविधाएं गारंटीकृत हैं। खदान मजदूरों को भी फ्री सालाना हेल्थ चेक-अप की सुविधा मिलेगी।