{"_id":"68c5c3099c3b1a5c8e00f190","slug":"traffic-lights-have-been-closed-for-three-months-at-three-squares-of-the-city-rewari-news-c-199-1-sroh1009-140871-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: शहर के तीन चौक पर तीन महीने से बंद ट्रैफिक लाइट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: शहर के तीन चौक पर तीन महीने से बंद ट्रैफिक लाइट
विज्ञापन

13जेएनडी 27: नरवाना विश्वकर्मा चौक पर ट्रैफिक लाइट खराब होने के कारण चारों तरफ से गुजरते हुए वा
विज्ञापन
नरवाना। शहर के सबसे व्यस्त मार्ग पुराना बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक व लघु सचिवालय चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट लंबे समय से बंद पड़ी हैं। इनके कारण वाहन चालकों व आमजन को परेशानी हो रही है। यहां पर बंद यह लाइट हादसों का कारण बन रही हैं। बंद लाइट अब तक प्रशासन के संज्ञान में भी नहीं।
यहां के व्यापारियों ने बताया कि इन लाइटों पर लाखों रुपये प्रशासन ने लगवाने में खर्च किए थे ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जा सके। चौक पर होने वाली अव्यवस्था से निजात मिल सके लेकिन महीनों से बंद लाइट ने यहां परेशानी को बढ़ाया हुआ है। इससे वाहन चालकों को अंदाजे के सहारे ही सड़क पार करनी पड़ती है। चारों तरफ से निकलने वाले वाहन चालकाें को हर समय हादसे का डर रहता है।
लाइटों की टाइमिंग बिगड़ी
कई वाहन चालकों ने बताया कि कई बार रेड लाइट पर 100 सेकंड का टाइम दिखाती है लेकिन अचानक हरा रंग हो जाता है। ऐसे में दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों के साथ टक्कर की नौबत बन जाती है। चालकों के लिए यह समस्या और ज्यादा खतरनाक है क्योंकि लोग सिग्नल देखकर भरोसा करते हैं लेकिन अचानक से रंग बदलने पर दुर्घटना होने की आशंका रहती है।
ट्रैफिक पुलिस भी परेशान
चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर परिषद और संबंधित विभाग को इस समस्या के बारे में अवगत कराया है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। बीच में एक बार लाइट ठीक हुई थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से बंद हो गईं। पुलिसकर्मियों ने बताया कि पूरे दिन चौक पर खड़े रहकर ट्रैफिक संभालना पड़ता है। यदि लाइट सही ढंग से चलें तो यातायात व्यवस्था आसानी से नियंत्रित हो सकती है।
वर्जन
नरवाना के विश्वकर्मा चौक पुराना बस स्टैंड सुबह लघु सचिवालय के पास चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट बंद होने की बात संज्ञान में नहीं थी। यदि ऐसा है तो जल्द से जल्द इन सभी लाइटों की जांच करवा कर आमजन की सुरक्षा को देखते हुए इन्हें 10 दिन के अंदर दुरुस्त करवाने का काम किया जाएगा –सुरेंद्र, डीएमसी, जींद।

Trending Videos
यहां के व्यापारियों ने बताया कि इन लाइटों पर लाखों रुपये प्रशासन ने लगवाने में खर्च किए थे ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जा सके। चौक पर होने वाली अव्यवस्था से निजात मिल सके लेकिन महीनों से बंद लाइट ने यहां परेशानी को बढ़ाया हुआ है। इससे वाहन चालकों को अंदाजे के सहारे ही सड़क पार करनी पड़ती है। चारों तरफ से निकलने वाले वाहन चालकाें को हर समय हादसे का डर रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाइटों की टाइमिंग बिगड़ी
कई वाहन चालकों ने बताया कि कई बार रेड लाइट पर 100 सेकंड का टाइम दिखाती है लेकिन अचानक हरा रंग हो जाता है। ऐसे में दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों के साथ टक्कर की नौबत बन जाती है। चालकों के लिए यह समस्या और ज्यादा खतरनाक है क्योंकि लोग सिग्नल देखकर भरोसा करते हैं लेकिन अचानक से रंग बदलने पर दुर्घटना होने की आशंका रहती है।
ट्रैफिक पुलिस भी परेशान
चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर परिषद और संबंधित विभाग को इस समस्या के बारे में अवगत कराया है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। बीच में एक बार लाइट ठीक हुई थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से बंद हो गईं। पुलिसकर्मियों ने बताया कि पूरे दिन चौक पर खड़े रहकर ट्रैफिक संभालना पड़ता है। यदि लाइट सही ढंग से चलें तो यातायात व्यवस्था आसानी से नियंत्रित हो सकती है।
वर्जन
नरवाना के विश्वकर्मा चौक पुराना बस स्टैंड सुबह लघु सचिवालय के पास चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट बंद होने की बात संज्ञान में नहीं थी। यदि ऐसा है तो जल्द से जल्द इन सभी लाइटों की जांच करवा कर आमजन की सुरक्षा को देखते हुए इन्हें 10 दिन के अंदर दुरुस्त करवाने का काम किया जाएगा –सुरेंद्र, डीएमसी, जींद।