{"_id":"65f93a09101d02130806ca10","slug":"two-bulls-clash-in-rewari-model-town-atmosphere-of-chaos-two-cars-and-bike-damaged-2024-03-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: मॉडल टाउन में दो सांड आपस में भिड़े; अफरा तफरी का माहौल, दो कार और एक बाइक क्षतिग्रस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari: मॉडल टाउन में दो सांड आपस में भिड़े; अफरा तफरी का माहौल, दो कार और एक बाइक क्षतिग्रस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 19 Mar 2024 12:38 PM IST
विज्ञापन
सार
रेवाड़ी के मॉडल टाउन के शिव चौक पर सड़कों पर घूम रहे दो सांड आमने-सामने हो गए। जिससे दो कारें और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों की भीड़ ने दोनों सांडों को भगाने का प्रयास भी किया लेकिन सांड काफी देर तक बीच सड़क पर लड़ते रहे।

दो सांड आपस में भिड़े
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेवाड़ी के पॉश इलाके मॉडल टाउन में बीच सड़क पर दो सांड आपस में भिड़ गए। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सांडों की लड़ाई में पास खड़ी दो कारें और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
विज्ञापन

Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक मॉडल टाउन के शिव चौक पर सड़कों पर घूम रहे दो सांड आमने-सामने आ गए। उस वक्त आसपास कई कारें और अन्य वाहन खड़े थे। लड़ते-लड़ते सांड इन गाड़ियों से टकरा गए, जिससे दो कारें और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों की भीड़ ने दोनों सांडों को भगाने का प्रयास भी किया लेकिन सांड काफी देर तक बीच सड़क पर लड़ते रहे। करीब 15 मिनट तक माहौल अफरातफरी का माहौल रहा। लोग अपने वाहन छोड़कर दुकानों के अंदर छिप गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोगों ने पानी और लाठियों की मदद से दोनों सांडों को अलग किया गया। बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए फिलहाल कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। जिस वजह से अक्सर इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं। पिछले दिनों एक महिला शिक्षक पर हमला कर दिया गया था, जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी।