{"_id":"6945a2dd417e11c2e8026b47","slug":"vehicles-collided-due-to-fog-pickup-truck-driver-injured-rewari-news-c-198-1-rew1001-230661-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: धुंध से गाड़ियां भिड़ीं, पिकअप चालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: धुंध से गाड़ियां भिड़ीं, पिकअप चालक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
छतिग्रस्त अवस्था में खड़ी पिकअप गाड़ी। स्रोत : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
रेवाड़ी। वीरवार को कोसली बाईपास पर देर रात ट्रक और पिकअप में धुंध की वजह से टक्कर हो गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने राहगीरों की मदद से घायल पिकअप ड्राइवर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
वहीं ड्राइवर ट्रक सहित मौके से भाग गया। महेंद्रगढ़ जिले के गांव करोता निवासी घायल ड्राइवर प्रदीप वीरवार की रात पिकअप लेकर झज्जर से अपने गांव लौट रहा था। जब वह कोसली बाईपास के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल प्रदीप को किसी तरह बाहर निकाला। जैसे ही उसे बाहर निकाला गया, पिकअप में आग लग गई। पिकअप जल गई। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
वहीं ड्राइवर ट्रक सहित मौके से भाग गया। महेंद्रगढ़ जिले के गांव करोता निवासी घायल ड्राइवर प्रदीप वीरवार की रात पिकअप लेकर झज्जर से अपने गांव लौट रहा था। जब वह कोसली बाईपास के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल प्रदीप को किसी तरह बाहर निकाला। जैसे ही उसे बाहर निकाला गया, पिकअप में आग लग गई। पिकअप जल गई। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।