{"_id":"6941a268d8f94bee550f6fa0","slug":"victory-day-is-a-memorable-day-vijay-kumar-rewari-news-c-198-1-rew1001-230538-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"विजय दिवस यादगार दिन : विजय कुमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विजय दिवस यादगार दिन : विजय कुमार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
लघु सचिवालय में एसडीएम से मुलाकात करती एक्स सर्विसमैन लीग। स्रोत : प्रशासन
विज्ञापन
कोसली। लघु सचिवालय में कोसली की एक्स सर्विसमैन लीग एसडीएम विजय कुमार यादव से मिलने के लिए पहुंची। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि भारतीय सेना के लिए विजय दिवस यादगार दिन है।
इसी दिन 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश को आजाद करवाया था। कहा कि फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के नेतृत्व में भारत की सेना ने अद्वितीय शौर्य का परिचय इस युद्ध में दिया था जिसे आज भी दुनिया याद रखती है। एक्स सर्विसमैन लीग कोसली के पैटर्न कर्नल सुधीत यादव ने एसडीएम से सैनिक कैंटीन व सैनिक रेस्ट हाऊस की स्थिति में सुधार लाने का अनुरोध किया।
इसके लिए एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र दोनों स्थानों का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर पूर्व कर्नल आरएस लांबा, कप्तान सीताराम यादव, कप्तान करतार सिंह, कप्तान सुभाष, पूर्व चेयरमैन विजय आजाद, कप्तान चांद सिंह, कप्तान कर्म सिंह, कप्तान नाथूराम मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
इसी दिन 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश को आजाद करवाया था। कहा कि फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के नेतृत्व में भारत की सेना ने अद्वितीय शौर्य का परिचय इस युद्ध में दिया था जिसे आज भी दुनिया याद रखती है। एक्स सर्विसमैन लीग कोसली के पैटर्न कर्नल सुधीत यादव ने एसडीएम से सैनिक कैंटीन व सैनिक रेस्ट हाऊस की स्थिति में सुधार लाने का अनुरोध किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र दोनों स्थानों का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर पूर्व कर्नल आरएस लांबा, कप्तान सीताराम यादव, कप्तान करतार सिंह, कप्तान सुभाष, पूर्व चेयरमैन विजय आजाद, कप्तान चांद सिंह, कप्तान कर्म सिंह, कप्तान नाथूराम मौजूद रहे। संवाद