{"_id":"6941a39c767b5095400b0c70","slug":"yash-ran-flawlessly-in-the-80-meter-hurdles-race-rewari-news-c-198-1-rew1001-230529-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: 80 मीटर बाधा दौड़ में यश निर्बाध दौड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: 80 मीटर बाधा दौड़ में यश निर्बाध दौड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
जिला प्रमुख मनोज यादव ने यश को सम्मानित करते। स्रोत : ग्रामीण
- फोटो : सीमा संयोजकता बैठक के दौरान मौजूद दोनो देशाें के अधिकारी व अन्य।
विज्ञापन
रेवाड़ी। गांव हरजीपुर निवासी यश ने हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक चैंपियनशिप के स्टेट लेवल अंडर-12 वर्ग में 80 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद जब यश अपने गांव हरजीपुर पहुंचे तो ग्रामीणों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मनोज यादव ने यश को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मनोज यादव ने कहा कि यश ने कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर सुनहरे भविष्य की मजबूत नींव रखी है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आगे चलकर यश न केवल जिले बल्कि देश का नाम भी रोशन करेगा। कार्यक्रम के दौरान गांववासियों ने जिला प्रमुख मनोज यादव का भी फूल मालाएं पहनाकर और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर खेल और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया गया।
समारोह में सुभाष सरपंच धामलवास, राजीव यादव, अरविंद यादव, सुबेदार कृष्ण कुमार, रघुनाथ थानेदार, सरपंच सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रामचंद्र, नंबरदार गजराज सिंह, परमजीत सिंह, सुरेश कुमार, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने यश की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उसे आगे भी कड़ी मेहनत कर और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
Trending Videos
इस अवसर पर जिला प्रमुख मनोज यादव ने यश को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मनोज यादव ने कहा कि यश ने कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर सुनहरे भविष्य की मजबूत नींव रखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने विश्वास जताया कि आगे चलकर यश न केवल जिले बल्कि देश का नाम भी रोशन करेगा। कार्यक्रम के दौरान गांववासियों ने जिला प्रमुख मनोज यादव का भी फूल मालाएं पहनाकर और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर खेल और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया गया।
समारोह में सुभाष सरपंच धामलवास, राजीव यादव, अरविंद यादव, सुबेदार कृष्ण कुमार, रघुनाथ थानेदार, सरपंच सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच रामचंद्र, नंबरदार गजराज सिंह, परमजीत सिंह, सुरेश कुमार, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने यश की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उसे आगे भी कड़ी मेहनत कर और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।