{"_id":"663cb56e00db0fc0a604d4ac","slug":"young-man-was-lured-to-get-cheap-fruits-accused-absconded-with-tempo-rewari-police-caught-after-3-years-2024-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी का मामला: युवक को सस्ते फल दिलाने का दिया लालच, आरोपी टैम्पो लेकर हुआ फरार; पुलिस ने 3 साल बाद पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी का मामला: युवक को सस्ते फल दिलाने का दिया लालच, आरोपी टैम्पो लेकर हुआ फरार; पुलिस ने 3 साल बाद पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 09 May 2024 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार
रेवाड़ी पुलिस को तीन साल बाद आरोपी पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। आरोपी ने युवक को सस्ते फल दिलाने का लालच दिया था और उसका टैप्पो लेकर फरार हो गया था।

आरोपी
- फोटो : संवाद
विस्तार
रेवाड़ी के कोसली थाना पुलिस ने युवक से धोखाधड़ी करके टैम्पो ले जाने के मामले में 3 साल से फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला हिसार के गांव मतलौड़ा निवासी संदीप उर्फ़ मोटा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उपरोक्त टैम्पो बरामद कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस ने बताया कि 15 जनवरी 2021 को गांव भाकली निवासी नवीन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास एक महेन्द्र सुपरो टैम्पो था। जिससे वह सब्जी लाकर बेचता था। वह हांसी से सब्जी लाता था जो शमशेर निवासी गांव पाबड़ा खैरी उसे कमिशन पर सब्जी दिला देता था। शमशेर ने उसे कहा कि वह उसकी गाड़ी से फल सब्जी का चक्कर मार देगा। जिस दिन सस्ते फल होंगे उस दिन फल ले आएंगे और उसकी गाड़ी को सब्जी लाने के लिए ले गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद जब उसने गाड़ी वापिस नही की तो दो दिन बाद वह अपने भाई के साथ गाड़ी लेने के लिए शमशेर के घर पर गया तो शमशेर गांव मे नही मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि वह किराये पर बरवाला थाना के पीछे एक बस्ती में रह रहा है। उसके बाद वह शमशेर के पास गया तो शमशेर ने उसे कहा कि गाड़ी हिसार से पपीता लाने के लिए गई है। कल शाम तक आएगी और जैसे ही गाड़ी वापिस आएगी, वह उसकी गाड़ी को कोसली आकर दे जाएगा।
इसके बाद भी शमशेर ने उसे गाड़ी नही दी। आरोप है कि जब उसने शमशेर से फोन पर सम्पर्क किया तो शमशेर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपी शमशेर उसके साथ धोखाधड़ी करके उसकी गाड़ी को ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में मामला दर्ज करके मामले में आरोपी शमशेर उर्फ शेरा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी शमशेर ने बताया की उपरोक्त टेम्पो उसने संदीप उर्फ़ मोटा को बेच दिया है। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उपरोक्त टेम्पो बरामद कर लिया है।