{"_id":"6903d626df1b064106099d66","slug":"1500-students-registered-for-the-three-day-armscon-at-pgi-rohtak-news-c-17-roh1020-754020-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: पीजीआई में तीन दिवसीय आर्म्सकाॅन में 1500 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Rohtak News: पीजीआई में तीन दिवसीय आर्म्सकाॅन में 1500 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:48 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        39 पीजीआईएमएस में आर्म्सकॉन के दौरान उपस्थित कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल, निदेशक डॉ. एसके सिंघल व 
                                    - फोटो : संवाद 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                रोहतक। पीजीआई मेें 27 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक चला तीन दिवसीय आर्म्सकाॅन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने किया। इसमें 80 फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों को चिकित्सा की नई तकनीक से जागरूक किया। इसमें 16 से अधिक कॉलेज के करीब 1500 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसकी शुरुआत नशा छोड़ने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए भी की गई है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने कहा कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम विद्यार्थियों की ओर से उनके लिए ही आयोजित किया जाता है। इसमें पूरे देश के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते थे। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। डीन छात्र कल्याण डॉ. सविता सिंघल ने कहा कि आर्म्सकाॅन के दौरान 2 फूल डे और 12 हाफ डे वर्कशॉप का आयोजन किया गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
इसमें बच्चों को रिससिटेशन, स्टेथोस्कोप, रिसर्च, कम्युनिकेशन के साथ गायनी, कुकरी व बेसिक रिसर्च और स्किल से अपडेट किया गया। निदेशक डॉ. सुरेश सिंघल ने कहा कि यह 11वां एडिशन है और इसकी शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी। हर बार नए पढ़ाई के साधन तैयार किए जा रहे हैं।
जनसंपर्क विभाग के वरुण अरोड़ा ने बताया कि इसमें बच्चों को आर्ट, स्केचिंग, पेंटिंग, पेपर व पोस्टर प्रेजेंटेशन करने का भी अवसर मिला। 45 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए। क्लासिकल, भांगड़ा, वेस्टर्न, हरियाणवी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने कहा कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम विद्यार्थियों की ओर से उनके लिए ही आयोजित किया जाता है। इसमें पूरे देश के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते थे। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। डीन छात्र कल्याण डॉ. सविता सिंघल ने कहा कि आर्म्सकाॅन के दौरान 2 फूल डे और 12 हाफ डे वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इसमें बच्चों को रिससिटेशन, स्टेथोस्कोप, रिसर्च, कम्युनिकेशन के साथ गायनी, कुकरी व बेसिक रिसर्च और स्किल से अपडेट किया गया। निदेशक डॉ. सुरेश सिंघल ने कहा कि यह 11वां एडिशन है और इसकी शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी। हर बार नए पढ़ाई के साधन तैयार किए जा रहे हैं।
जनसंपर्क विभाग के वरुण अरोड़ा ने बताया कि इसमें बच्चों को आर्ट, स्केचिंग, पेंटिंग, पेपर व पोस्टर प्रेजेंटेशन करने का भी अवसर मिला। 45 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए। क्लासिकल, भांगड़ा, वेस्टर्न, हरियाणवी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।