{"_id":"690440245ed61f35e304865e","slug":"four-accused-arrested-in-rohtak-police-encounter-target-was-received-through-jailed-naresh-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक पुलिस मुठभेड़ में चार आरोपी काबू: जेल में बंद नरेश के माध्यम से मिला था टारगेट, पूछताछ में अहम खुलासे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    रोहतक पुलिस मुठभेड़ में चार आरोपी काबू: जेल में बंद नरेश के माध्यम से मिला था टारगेट, पूछताछ में अहम खुलासे
 
            	    माय सिटी रिपोर्टर, रोहतक             
                              Published by: नवीन दलाल       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 10:20 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                आरोपी जसिया-धामड़ रोड पर कोठरे के पास शुक्रवार सुबह योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान साहिल के पैर में गोली लगी, जबकि बाकी चार साथियों को पुलिस ने काबू कर लिया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        पीजीआई में दाखिल घायल साहिल और मुठभेड़ स्थल पर जांच करती है एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया की टीम व पुलिस
                                    - फोटो : संवाद 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
रोहतक में पुलिस मुठभेड़ के बाद काबू किए गए चार आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि झज्जर निवासी अक्षय, जो वर्तमान में विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है, ने झज्जर जेल में बंद नरेश उर्फ सेठी को एक कपड़ा व्यापारी की दुकान के बाहर फायरिंग करने का टारगेट दिया था।
 
सूत्रों के अनुसार, नरेश उर्फ सेठी ने करीब ढाई माह पहले हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुए सांपला निवासी साहिल को यह काम सौंपा। इसके बाद साहिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की योजना बनाई।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
             
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                बताया जा रहा है कि आरोपी जसिया-धामड़ रोड पर कोठरे के पास शुक्रवार सुबह योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान साहिल के पैर में गोली लगी, जबकि बाकी चार साथियों को पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, अन्य हथियार और एक कार बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई
- प्रवीण, निवासी सांपला
- गौरव शर्मा, निवासी वार्ड नं. 13, सांपला
- मोहित उर्फ काला, निवासी खेड़ी सांपला
- सन्नी उर्फ चमरा, निवासी देव कॉलोनी, सांपला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है क्योंकि गिरोह के तार विदेश में बैठे अक्षय और जेल में बंद नरेश उर्फ सेठी तक जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस गैंग के नेटवर्क और वित्तीय लेनदेन की जांच में जुटी है।