सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Rohtak police-criminal encounter: Sahil of Sampla was shot in the leg, five bullets were fired at the bride.

रोहतक पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़: सांपला के साहिल के पैर में लगी गोली, 2021 में दूल्हन को मारी थी 5 गोलियां

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 31 Oct 2025 09:09 AM IST
सार

पुलिस के मुताबिक सीआईए प्रथम की टीम गश्त पर थी। तभी जसिया-धामड़ रोड पर बैलेना कार में सवार पांच युवक एक कोठड़े के बाद लूट की योजना बना रहे थे। युवकों को घेर कर सरेंडर करने के लिए कहा गया।

विज्ञापन
Rohtak police-criminal encounter: Sahil of Sampla was shot in the leg, five bullets were fired at the bride.
आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया के कमान संभाल के बाद रोहतक पुलिस व बदमाशों की पहली मुठभेड़ शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे जसिया व धामड़ गांव के बीच हुई। सीआईए प्रथम की टीम ने लूट की योजना बना रहे पांच युवकों को घेरा तो सांपला निवासी साहिल ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। साहिल के खिलाफ चार साल पहले भाली-आनंदपुर में दुल्हन को गोली मारने के केस दर्ज सहित लूट व आर्म्ज एक्ट का केस भी दर्ज है। हालांकि सभी में गिरफ्तार हो चुका है। 



पुलिस के मुताबिक सीआईए प्रथम की टीम गश्त पर थी। तभी जसिया-धामड़ रोड पर बैलेना कार में सवार पांच युवक एक कोठड़े के बाद लूट की योजना बना रहे थे। युवकों को घेर कर सरेंडर करने के लिए कहा गया। सरेंडर करने की बजाए पुलिस पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की पैर में गोली लगने से साहिल (26) घायल हो गया। उसे पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी दुल्हन को गोली मारने के केस के अलावा दूसरों मामले में भी जमानत पर आया हुआ था। 
विज्ञापन
विज्ञापन




तनिष्का को मारी थी भाली में जाकर पांच गोली, मौत को मात देकर बच गई थी दुल्हन
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक सांपला निवासी तनिष्का की शादी भाली गांव में हुई थी। शादी के बाद अपने पति मोहन के साथ गांव में पहुंची। गांव में घर पहुंचने से पहले कार सवार साहिल व उसके दो नाबालिग साथियों ने ओवरटेक करके गाड़ी को रुकवा लिया था। इसके बाद गर्दन, हाथ व पेट में पांच गोलियं मारी थी। 

तनिष्का से ही खफा थे हमलावर, दुल्हन के भाई को करा दिया था चुप 
दूल्हन को गोली मारने की वारदात के समय अचानक गाड़ी रुकने के बाद हमलावर पिस्तौल लेकर कार के नजदीक आए। उस समय कार की खिड़की के सिरे नीचे की तरफ थे। आते ही एक ने दुल्हन को गोली मार दी। दूल्हा बाल-बाल बचा। दुल्हन के भाई ने हमलावर को टोका तो उसे पिस्तौल दिखाकर चुप करवा दिया। दूल्हे ने बताया था कि इसके बाद सभी को नीचे उतारकर तनिष्का पर लगातार तीन फायर किए।

इसी बीच एक युवक की पिस्तौल बंद हो गई। तभी दूसरा युवक आगे आया और दुल्हन को दो गोलियां और मार दीं। वारदात के तीन दिन बाद पुलिस ने साहिल व उसके दो नाबालिग दोस्तों को काबू कर लिया था। अदालत से जमानत पर आने के बाद साहिल फरार हो गया था। उसे अब मुठभेड़ के बाद काबू किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed