{"_id":"6941b729ea0efe5deb000f2a","slug":"aarti-lighting-the-light-of-education-in-the-lives-of-needy-children-rohtak-news-c-17-roh1020-779061-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: जरूरतमंद बच्चों के जीवन में शिक्षा की ज्योत जला रहीं आरती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: जरूरतमंद बच्चों के जीवन में शिक्षा की ज्योत जला रहीं आरती
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 17 Dec 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
32...शहर की एमटीएफसी संस्था में जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पढ़ाते हुए छात्रा आरती। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। शिक्षा बांटने से बढ़ती है। इस वाक्य को शहर के जरूरतमंद बच्चों के जीवन में शिक्षा की ज्योत जला रही आरती चरितार्थ कर रहीं हैं। मेक दा फ्यूचर ऑफ कंट्री (एमटीएफसी) संस्था में जरूरतमंद बच्चों को प्रेम नगर निवासी आरती पिछले 15 साल से निशुल्क पढ़ाई करा रहीं हैं।
आरती ने जिस एमटीएफसी संस्था से शिक्षा प्राप्त की अब वहीं पर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाए हुए हैं। वे बताती हैं कि उन्होंने 2012 में एमटीएफसी संस्था में निशुल्क पढ़ाने का सफर शुरू किया। संस्था में उनका प्रमुख सेवा कार्य विद्यालय संचालिका की भूमिका निभाना था।
संस्था में उनके पढ़ाए हुए बच्चे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपने जीवन को सार्थक दिशा दे चुके हैं। वे बताती हैं कि अब तक 600 से ज्यादा बच्चे सरकारी विद्यालयों में दाखिल करवाए जा चुके हैं। सरकारी विद्यालय के अध्यापकों एवं बच्चों के अभिभावकों के बीच में समन्वय का कार्य भी करतीं हैं ताकि ये विद्यार्थी बीच में शिक्षा न छोड़ पाएं।
वे अब यहां के अनेक बच्चों के लिए उम्मीद की किरण बनी हैं। उधर, एमटीएफसी संस्था के प्रधान नरेश ढल ने बताया कि आरती इस साल अपनी मास्टर ऑफ सोशल वर्क यानी एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। संस्था में पढ़ाई कर रहे समाज के 400 जरूरतमंद बच्चों को समर्पित आरती का जीवन दूसरी छात्राओं के लिए भी उदाहरण बना हुआ है।
Trending Videos
आरती ने जिस एमटीएफसी संस्था से शिक्षा प्राप्त की अब वहीं पर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाए हुए हैं। वे बताती हैं कि उन्होंने 2012 में एमटीएफसी संस्था में निशुल्क पढ़ाने का सफर शुरू किया। संस्था में उनका प्रमुख सेवा कार्य विद्यालय संचालिका की भूमिका निभाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
संस्था में उनके पढ़ाए हुए बच्चे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपने जीवन को सार्थक दिशा दे चुके हैं। वे बताती हैं कि अब तक 600 से ज्यादा बच्चे सरकारी विद्यालयों में दाखिल करवाए जा चुके हैं। सरकारी विद्यालय के अध्यापकों एवं बच्चों के अभिभावकों के बीच में समन्वय का कार्य भी करतीं हैं ताकि ये विद्यार्थी बीच में शिक्षा न छोड़ पाएं।
वे अब यहां के अनेक बच्चों के लिए उम्मीद की किरण बनी हैं। उधर, एमटीएफसी संस्था के प्रधान नरेश ढल ने बताया कि आरती इस साल अपनी मास्टर ऑफ सोशल वर्क यानी एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं। संस्था में पढ़ाई कर रहे समाज के 400 जरूरतमंद बच्चों को समर्पित आरती का जीवन दूसरी छात्राओं के लिए भी उदाहरण बना हुआ है।