{"_id":"6962b08d72e1dd052909bd52","slug":"aditya-won-the-gold-medal-in-the-national-boxing-championship-rohtak-news-c-17-roh1020-791828-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आदित्य ने जीता सोना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आदित्य ने जीता सोना
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 में जिले के खिलाड़ी आदित्य सुहाग ने 34 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 6 से 8 जनवरी तक हरिद्वार में आयोजित हुई। आदित्य की जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। शुक्रवार को गांव डोभ में आदित्य का स्वागत किया गया।
आदित्य भारत बॉक्सिंग अकादमी डोभ में कोच नवीन के पास अभ्यास करते हैं। जगविंदर ने बताया कि वर्ष 2013 में बेटे आदित्य ने खेलना शुरू किया था। उन्होंने बताया कि शुरू से आदित्य को खेलने का शौक था। बचपन में बॉक्सर विजेंद्र टीवी में देखता था।
रुड़की गांव की बॉक्सर मीनाक्षी हुड्डा से प्रेरित होकर खेलना शुरू किया था। गांव में पहुंचने पर आदित्य व कोच नवीन का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। सरपंच मुकेश ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी। उन्होंने आगे भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
Trending Videos
आदित्य भारत बॉक्सिंग अकादमी डोभ में कोच नवीन के पास अभ्यास करते हैं। जगविंदर ने बताया कि वर्ष 2013 में बेटे आदित्य ने खेलना शुरू किया था। उन्होंने बताया कि शुरू से आदित्य को खेलने का शौक था। बचपन में बॉक्सर विजेंद्र टीवी में देखता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रुड़की गांव की बॉक्सर मीनाक्षी हुड्डा से प्रेरित होकर खेलना शुरू किया था। गांव में पहुंचने पर आदित्य व कोच नवीन का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। सरपंच मुकेश ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी। उन्होंने आगे भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।