{"_id":"6962b07ca2ff98981802f657","slug":"in-the-national-judo-championship-riya-won-the-gold-medal-pari-won-the-silver-medal-and-vanshika-won-the-bronze-medal-rohtak-news-c-17-roh1020-791839-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: नेशनल जूडो प्रतियोगिता में रिया ने स्वर्ण, परी ने रजत व वंशिका ने कांस्य जीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: नेशनल जूडो प्रतियोगिता में रिया ने स्वर्ण, परी ने रजत व वंशिका ने कांस्य जीता
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। 69वीं नेशनल जूडो प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए रोहतक के जूडो खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया। लड़कियों के आयु वर्ग अंडर-14 में 44 किग्रा भारवर्ग में रिया ने स्वर्ण पदक, 27 किग्रा भारवर्ग में परी ने रजत, 40 किग्रा में वंशिका कटारिया ने कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता 6 से 10 जनवरी तक लुधियाना में आयोजित की गई।
मीडिया को-ऑर्डिनेटर डॉ. जनक राज ने बताया कि लड़कों के आयु वर्ग अंडर-14 में 25 किग्रा में यश ने कांस्य, 50 किग्रा में जश्न ने कांस्य और 50 किग्रा भार वर्ग में यश कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
हरियाणा टीम के ओवरऑल इंचार्ज राकेश सिवाच, लड़कों के कोच पॉवेल, जितेंद्र, लड़कियों की कोच मधु शर्मा और टीम मैनेजर कुलदीप महेरा के मार्गदर्शन में जूडो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, रोहतक शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान विकास डीपीई और सभी खेल प्रशिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Trending Videos
मीडिया को-ऑर्डिनेटर डॉ. जनक राज ने बताया कि लड़कों के आयु वर्ग अंडर-14 में 25 किग्रा में यश ने कांस्य, 50 किग्रा में जश्न ने कांस्य और 50 किग्रा भार वर्ग में यश कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा टीम के ओवरऑल इंचार्ज राकेश सिवाच, लड़कों के कोच पॉवेल, जितेंद्र, लड़कियों की कोच मधु शर्मा और टीम मैनेजर कुलदीप महेरा के मार्गदर्शन में जूडो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, रोहतक शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान विकास डीपीई और सभी खेल प्रशिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।