{"_id":"68faf65bdd058fd2f405ed0d","slug":"asi-sandeep-lather-suicide-new-cctv-footage-surfaces-sandeep-went-to-farm-alone-on-scooter-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"एएसआई संदीप लाठर सुसाइड: नई सीसीटीवी फुटेज आई सामने, स्कूटर पर खेत में अकेला गया था संदीप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एएसआई संदीप लाठर सुसाइड: नई सीसीटीवी फुटेज आई सामने, स्कूटर पर खेत में अकेला गया था संदीप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 24 Oct 2025 09:17 AM IST
विज्ञापन
सार
डीएसपी दलीप सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने रोहतक से लेकर लाढ़ौत तक सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। सीसीटीवी फुटेज में एएसआई संदीप लाठर अकेला ही दिखाई दे रहा है। फुटेज जांच टीम अपने साथ लेकर गई है।
सीसीटीवी में दिख रहा एएसआई संदीप
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस में नई फुटेज सामने आई है। संदीप लाढ़ौत गांव में स्कूटर पर सवार होकर अकेला ही जाता दिखाई दे रहा है। फुटेज 14 अक्तूबर को 11 बजकर 43 मिनट की है। इससे साफ हो गया है कि संदीप लाठर आत्महत्या केस में घटना के समय कोई अन्य व्यक्ति नहीं है।
आज जुलाना में संदीप लाठर की श्रद्धांजलि सभा है। इसमें आसपास के ग्रामीणों के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना है। इसके लिए जुलाना के कन्या स्कूल में टेंट लगाया गया है।
साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर के ममेरे भाई संजय लाढ़ौत ने बताया कि डीएसपी दलीप सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने रोहतक से लेकर लाढ़ौत तक सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। उसके कार्यालय में भी टीम आई थी। सीसीटीवी फुटेज में एएसआई संदीप लाठर अकेला ही दिखाई दे रहा है। फुटेज जांच टीम अपने साथ लेकर गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार की अब तक की जांच व रवैये से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। कई खाप पंचायतों व समाज के लोगों ने उनसे संपर्क किया था। परिवार एएसआई संदीप लाठर की मौत पर राजनीति नहीं चाहता। किसी तरह की जातिगत बयानबाजी देने से सभी को मना कर दिया था। परिवार नहीं चाहता कि प्रदेश में 2016 जैसा माहौल बने। बल्कि 36 बिरादरी के बीच आपसी भाईचारा और मजबूत हो। उन्होंने कहा है कि जैसे परिवार संदीप लाठर के जाने से आहत है, उसी तरप एडीजीपी वाई पूरण के जाने से उनका परिवार भी आहत है। संदीप के परिवार को एडीजीपी के परिवार के प्रति भी सहानुभूति है। एडीजीपी के परिवार की तरफ से एक 32 सदस्यीय कमेटी गठित है। सरकार से मांग है कि एक संयुक्त कमेटी बनाई जाए। इसमें दोनों परिवारों के सदस्यों को शामिल किया जाए। दोनों परिवारों की संपति की जांच होनी चाहिए।
Trending Videos
आज जुलाना में संदीप लाठर की श्रद्धांजलि सभा है। इसमें आसपास के ग्रामीणों के भारी संख्या में पहुंचने की संभावना है। इसके लिए जुलाना के कन्या स्कूल में टेंट लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर के ममेरे भाई संजय लाढ़ौत ने बताया कि डीएसपी दलीप सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने रोहतक से लेकर लाढ़ौत तक सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। उसके कार्यालय में भी टीम आई थी। सीसीटीवी फुटेज में एएसआई संदीप लाठर अकेला ही दिखाई दे रहा है। फुटेज जांच टीम अपने साथ लेकर गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार की अब तक की जांच व रवैये से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। कई खाप पंचायतों व समाज के लोगों ने उनसे संपर्क किया था। परिवार एएसआई संदीप लाठर की मौत पर राजनीति नहीं चाहता। किसी तरह की जातिगत बयानबाजी देने से सभी को मना कर दिया था। परिवार नहीं चाहता कि प्रदेश में 2016 जैसा माहौल बने। बल्कि 36 बिरादरी के बीच आपसी भाईचारा और मजबूत हो। उन्होंने कहा है कि जैसे परिवार संदीप लाठर के जाने से आहत है, उसी तरप एडीजीपी वाई पूरण के जाने से उनका परिवार भी आहत है। संदीप के परिवार को एडीजीपी के परिवार के प्रति भी सहानुभूति है। एडीजीपी के परिवार की तरफ से एक 32 सदस्यीय कमेटी गठित है। सरकार से मांग है कि एक संयुक्त कमेटी बनाई जाए। इसमें दोनों परिवारों के सदस्यों को शामिल किया जाए। दोनों परिवारों की संपति की जांच होनी चाहिए।