सब्सक्राइब करें

Double murder: 'बेटी को तंग करता था निगम चालक मनीष, सुमित ने बचाव में मारा फरसा'; दोहरे हत्याकांड में नया मोड़

अमर उजाला नेटवर्क, रोहतक Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 24 Oct 2025 01:02 PM IST
सार

रोहतक की फतेहपुरी कॉलोनी में हुए दोहरे हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। पिता विक्की उर्फ वीके ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि निगम चालक मनीष बेटी को तंग करता था। सुमित ने बचाव में फरसा मारा था। जबकि मृतक मनीष के भाई ने कहा कि सुमित का परिवार मकान को लेकर रंजिश रखता था। 

विज्ञापन
Rohtak double murder case New twist Corporation driver Manish harassed his daughter Sumit attacked
Rohtak double murder - फोटो : अमर उजाला
रोहतक की फतेहपुरी कॉलोनी के दोहरे हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। सुमित (21) के पिता विक्की उर्फ वीके का आरोप है कि मनीष (40) उसकी बेटी को तंग करता था। परेशान होकर रेवाड़ी जाकर रहने लगे थे तो वहां भी तंग करना नहीं छोड़ा ऐसे में वे वापस रोहतक आ गए। पहले मनीष ने सुमित को गोली मारी। बचाव में सुमित ने मनीष को फरसा मारा था जबकि मनीष के भाई ने इस बात से साफ इन्कार किया है।


सुमित के पिता ने मनीष के भाई सहित पांच आरोपियों तो मनीष के भाई ने सुमित के माता-पिता, भाई, ममेरे भाई सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पहले मनीष और फिर सुमित के शव का पोस्टमार्टम कराया। चार संदिग्ध युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
Trending Videos
Rohtak double murder case New twist Corporation driver Manish harassed his daughter Sumit attacked
मौके पर जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आरोप : मनीष ने रेवाड़ी तक पीछा किया, लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी बेटे को गोली
सुमित के पिता विक्की उर्फ वीके ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पल्बंर का कार्य करता है। उसके दो बेटे सुमित, विशाल व एक बेटी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। पांच साल से पड़ोसी मनीष उसकी बेटी को तंग करता था। परेशान होकर वह परिवार सहित रेवाड़ी जाकर किराये पर रहने लगा। वहां भी मनीष ने पीछा किया। तीन माह बाद वह वापस रोहतक आ गया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Rohtak double murder case New twist Corporation driver Manish harassed his daughter Sumit attacked
रोहतक पीजीआई में सुमित के परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यहां भी आरोपी उसके बेटों पर आते-जाते कटाक्ष करता था। वे तंग आ चुके थे। एक माह पहले मनीष ने नजदीक पड़ोस में मकान बनाना शुरू किया। इस पर उन्होंने एतराज जताया। इस बात से आरोपी रंजिश रखे हुए था। बुधवार रात करीब 8:30 बजे गली में खड़ा होकर मनीष गालियां देने लगा। उसने विरोध किया तो मनीष के भाई श्याम सुंदर, कल्लू, रवि, रामदास और सरोज उसके साथ कहासुनी व हाथापाई करने लगे। 
Rohtak double murder case New twist Corporation driver Manish harassed his daughter Sumit attacked
मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शोर सुनकर उसका बेटा सुमित घर से बाहर आया जब वह बीचबचाव करने लगा तो मनीष ने लाइसेंसी रिवाॅल्वर (.32 बोर) से सुमित के सीने में दो गोलियां मार दीं। बचाव में सुमित ने मनीष को चोटें मारीं। घायल सुमित को वे पीजीआई ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
 
विज्ञापन
Rohtak double murder case New twist Corporation driver Manish harassed his daughter Sumit attacked
मृतक मनीष का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
नगर निगम में चालक मनीष के भाई श्यामसुंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे तीन भाई व एक बहन हैं। उसके भाई मनीष ने फतेहपुरी कॉलोनी में ही गली के कोने में नया मकान बनाना शुरू किया था। पड़ोसी विक्की इससे खुश नहीं था। इसी रंजिश में विक्की ने अपने बेटे सुमित व विशाल, सुरेंद्र व नरेंद्र, सुमन पत्नी विक्की व विक्की का भांजा अजय व धामड़ गांव के एक युवक सहित करीब 10 लोगों ने बुधवार रात को उसके भाई मनीष पर लाठी, डंडे और फरसे से हमला कर दिया। गर्दन, सिर और चेहरे पर वार किए गए।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed