{"_id":"68f069055fd71c8a8200ee57","slug":"asi-sandeep-suicide-postmortem-at-rohtak-pgi-process-start-with-x-ray-after-board-formation-funeral-in-jind-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक में ASI का पोस्टमार्टम: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल परिजनों से मिले, सरकारी नौकरी व शिक्षा का भरोसा दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में ASI का पोस्टमार्टम: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल परिजनों से मिले, सरकारी नौकरी व शिक्षा का भरोसा दिया
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 16 Oct 2025 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतक एएसआई संदीप लाठर के शव को पोस्टमार्टम के बाद फूलों से सजी विशेष पुलिस वैन में उनके पैतृक गांव जींद के जुलाना ले जाया गया। इस संवेदनशील मौके को देखते हुए लाढ़ौत, पीजीआईएमएस और जुलाना में व्यापक सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम तैनात किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने परिवार को दी सांत्वना।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रोहतक में साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर के शव का पोस्टमार्टम पीजीआई में हो गया है। पोस्टमार्टम के लिए सुबह 8 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन परिजनों के देरी से पहुंचने के कारण प्रक्रिया में विलंब हुआ। पुलिस अधिकारी सुबह ही पीजीआई के शवगृह पहुंच गए थे, लेकिन परिजनों के सहमति देने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ी। जिसके बाद शव को फूलों से सजी विशेष पुलिस वैन में उनके पैतृक गांव जींद के जुलाना ले जाया गया।

Trending Videos
इसी बीच, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रोहतक के लाढ़ौत गांव में एएसआई संदीप लाठर के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि एएसआई की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार वहन करेगी। मनोहर लाल ने कहा कि इस संबंध में वे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, परिजनों की मांग थी कि दिवंगत आईपीएस वाई. पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत कुमार और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस मांग के चलते पोस्टमार्टम में देरी हुई। हालांकि, पुलिस ने बुधवार को आईएएस अमनीत कुमार, उनके भाई आप विधायक अमित मान और गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी थी। इसके बाद परिजन देर रात पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।
जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद एएसआई संदीप लाठर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जींद के जुलाना में पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए लाढ़ौत, पीजीआई और जुलाना में व्यापक सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि एएसआई संदीप लाठर ने अपने तीन पेज के सुसाइड नोट और छह मिनट के वीडियो में आईपीएस पूरण कुमार और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार, उत्पीड़न और सिस्टम में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगाए थे।