{"_id":"6940798bf721b1e41909b857","slug":"athletes-from-rohtak-won-eight-gold-medals-at-the-state-masters-athletics-championship-rohtak-news-c-17-roh1019-778316-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: राज्य मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में रोहतक के खिलाड़ियों ने जीते आठ स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: राज्य मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में रोहतक के खिलाड़ियों ने जीते आठ स्वर्ण पदक
विज्ञापन
22...रिटायर्ड कैप्टन रणबीर खोखर।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। 34वीं हरियाणा राज्य मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में आठ स्वर्ण पदक जीते। यह चैंपियनशिप 13 व 14 दिसंबर को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हुई थी। इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कैप्टन रणबीर खोखर ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक की कैटेगरी में ट्रिपल जंप, 110 मीटर बाधा दौड़ व पोल वॉल्ट के तीनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। वह पिछले कई वर्ष से मास्टर चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। कैप्टन खोखर मूलरूप से कंसाला गांव के रहने वाले हैं।
चांद सिंह अहलावत ने बताया कि 85 आयु वर्ग में शॉटपुट, डिस्कस थ्रो व जेवलिन थ्रो के तीनों इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीते। चांद मूल रूप से गांव डीघल जिला झज्जर निवासी हैं लेकिन रोहतक के लक्ष्मी नगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 44वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
हरिओम सिवाच ने बताया कि 60 वर्ष से अधिकर कैटेगरी में 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ दोनों में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि जिले के विशाल नगर का निवासी हूं।
-- -- -- -- -
फोटो 30
विकास सुहाग ने एक रजत व दो कांस्य जीते
राज्य मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में विकास सुहाग ने 35 से ज्यादा आयु वर्ग में तीन पदक जीते। इसमें 400 मीटर व 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। वहीं, ऊंची कूद में रजत पदक जीता। विकास जिले के गांव डोभ के रहने वाले हैं।
Trending Videos
रोहतक। 34वीं हरियाणा राज्य मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में आठ स्वर्ण पदक जीते। यह चैंपियनशिप 13 व 14 दिसंबर को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हुई थी। इस चैंपियनशिप में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कैप्टन रणबीर खोखर ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक की कैटेगरी में ट्रिपल जंप, 110 मीटर बाधा दौड़ व पोल वॉल्ट के तीनों इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। वह पिछले कई वर्ष से मास्टर चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। कैप्टन खोखर मूलरूप से कंसाला गांव के रहने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चांद सिंह अहलावत ने बताया कि 85 आयु वर्ग में शॉटपुट, डिस्कस थ्रो व जेवलिन थ्रो के तीनों इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीते। चांद मूल रूप से गांव डीघल जिला झज्जर निवासी हैं लेकिन रोहतक के लक्ष्मी नगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 44वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
हरिओम सिवाच ने बताया कि 60 वर्ष से अधिकर कैटेगरी में 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ दोनों में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि जिले के विशाल नगर का निवासी हूं।
फोटो 30
विकास सुहाग ने एक रजत व दो कांस्य जीते
राज्य मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में विकास सुहाग ने 35 से ज्यादा आयु वर्ग में तीन पदक जीते। इसमें 400 मीटर व 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। वहीं, ऊंची कूद में रजत पदक जीता। विकास जिले के गांव डोभ के रहने वाले हैं।

22...रिटायर्ड कैप्टन रणबीर खोखर।

22...रिटायर्ड कैप्टन रणबीर खोखर।