{"_id":"6963fb53bda0ff2f6d0e640f","slug":"bjp-leaders-are-encroaching-on-the-colony-abhay-chautala-rohtak-news-c-17-roh1019-792435-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपा नेता काट रहे कॉलोनी : अभय चौटाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा नेता काट रहे कॉलोनी : अभय चौटाला
विज्ञापन
27रोहतक के लाढोत रोड पर समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते इनेलो नेता अभय चौटाला । संवा
विज्ञापन
रोहतक। इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने रविवार को भाजपा व कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि भाजपा नेता, सांसद व विधायक कॉलोनी काट रहे हैं। पंडित दीन दयाल के नाम से प्लाॅट काटे जा रहे हैं, इनके लाइसेंस भाजपा नेताओं के नाम पर हैं।वह लाढोत रोड पर हुए समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान अभय ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बढ़े हैं। डीजीपी ने बयान दिया है कि प्रदेश में 10 हजार बदमाश हैं। जिस पर अभय ने कहा कि पिछले 11 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इस नजर से हर साल भाजपा राज में एक हजार बदमाश बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही बदमाशाें को संरक्षण देने का काम कर रही है। भाजपा ने मनरेगा का नाम बदलकर बजट ही घटा दिया है। वहीं मनरेगा स्कीम तो बाद में आई थी, इससे पहले चौधरी देवीलाल ने काम के बदले अनाज स्कीम की शुरुआत की थी।कांग्रेस गरीबों के लिए नहीं लड़कर राजनीति कर रही है।
इससे पहले उन्होंने यह भी कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला कहा करते थे कि राज मांगने से नहीं मिला करता, राज तो छीना जाता है। आने वाले समय में भाजपा व कांग्रेस दोनों सत्ता से बाहर होंगी और इनेलो की सरकार बनेगी। इसका मन जनता ने बना लिया है।
Trending Videos
इस दौरान अभय ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बढ़े हैं। डीजीपी ने बयान दिया है कि प्रदेश में 10 हजार बदमाश हैं। जिस पर अभय ने कहा कि पिछले 11 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इस नजर से हर साल भाजपा राज में एक हजार बदमाश बन गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही बदमाशाें को संरक्षण देने का काम कर रही है। भाजपा ने मनरेगा का नाम बदलकर बजट ही घटा दिया है। वहीं मनरेगा स्कीम तो बाद में आई थी, इससे पहले चौधरी देवीलाल ने काम के बदले अनाज स्कीम की शुरुआत की थी।कांग्रेस गरीबों के लिए नहीं लड़कर राजनीति कर रही है।
इससे पहले उन्होंने यह भी कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला कहा करते थे कि राज मांगने से नहीं मिला करता, राज तो छीना जाता है। आने वाले समय में भाजपा व कांग्रेस दोनों सत्ता से बाहर होंगी और इनेलो की सरकार बनेगी। इसका मन जनता ने बना लिया है।