सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   When she couldn't find a courtyard, the rooftop became Poonam's garden.

Rohtak News: जब आंगन न मिला तो छत ही बन गई पूनम की बगिया

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:09 AM IST
विज्ञापन
When she couldn't find a courtyard, the rooftop became Poonam's garden.
विज्ञापन
रोहतक। आज के समय में जहां शहरों में हरियाली कम होने और जनसंख्या बढ़ने से जगह का टोटा हो गया है। ऐसे में महिलाएं लुप्त होती हरियाली और सिमटती जगह के बीच छोटी सी बगिया के रूप में अपनी भागीदारी निभा रही हैं।
Trending Videos



ऐसी ही कहानी है तिलक नगर निवासी पूनम की। जिन्होंने अपने घर की खाली पड़ी छत को एक सुंदर बगिया में बदल दिया। बगिया अब न सिर्फ उनके घर की शोभा बढ़ा रही है, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी प्रेरणा बन गई है। पूनम बताती हैं कि वह 10, 12 साल से पेड़-पौधे लगाती आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उनके भाई अमरूद का बाग लगाते थे और उसी में सब्जियां उगाते थे। इसी को देखकर उन्हें पौधे लगाने का शौक पैदा हुआ। शादी के बाद जब वह ससुराल आईं तो घर में बगिया की जगह नहीं थी तो उन्होंने छत पर ही बगिया लगाकर अपना शोक पूरा किया।

पौधे में डालती हैं सब्जी का पानी
वह रोज सुबह जल्दी उठकर पौधों को पानी देती हैं। जैविक खाद का उपयोग करती हैं और हर पौधे की जरूरत को ध्यान में रखकर उसकी देखरेख करती हैं। अगर किसी पौधे में बीमारी लग जाए, तो वह तुरंत उसका उपचार करती हैं ताकि बाकी पौधे सुरक्षित रहें। वह सब्जी का पानी स्टोर करके रखती हैं और पौधे में डालती हैं। कभी-कभी चाय पत्ति का पानी भी डालती हैं जिससे पौधे अच्छे से ग्रो करें।


बगिया में लगे ये पौधे
बगिया में उन्होंने गेंदे, स्नेक प्लांट, चंपा, चमेली, गुड़हल, नागराज, सदाबहार, गुलाब, बेलपत्र, एलोवेरा, पारिजात, बल्ब के पौधे, जैड प्लांट, मनीप्लांट, दूब और तुलसी आदि पौधे लगा रखे हैं। उन्होंने बताया कि वह नर्सरी से पौधे खरीदकर लाती है और दोस्तों को भी पौधे गिफ्ट करती हैं।

दूब को जलाकर महकाती हैं घर
कहा कि उन्होंने दूब लगा रखी है। उसके ऊपर के भाग को तोड़कर अंगारी पर रख देती हैं। इससे पूरे घर में ताजगी महसूस होती है। इससे बदबू, कीट, मकौड़े सब भाग जाते हैं।
छत पर बगिया लगाने से घर का वातावरण ठंडा रहता है और मन को भी शांति मिलती है। व्यस्तता भरी जिंदगी में उन्हें थोड़ा समय निकालकर पौधों के बीच समय बिताना सुकून देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article