{"_id":"6963fbfcbb7901010106a3ae","slug":"hukta-met-with-bhupinder-hooda-and-raised-the-demand-for-job-security-for-contract-teachers-rohtak-news-c-17-roh1019-792325-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: हुकटा ने भूपेंद्र हुड्डा से मिलकर अनुबंधित शिक्षकों की जॉब सिक्योरिटी की मांग उठाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: हुकटा ने भूपेंद्र हुड्डा से मिलकर अनुबंधित शिक्षकों की जॉब सिक्योरिटी की मांग उठाई
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। हरियाणा यूनिवर्सिटीज कॉन्ट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों में कार्यरत पात्र अनुबंधित शिक्षकों की जॉब सिक्योरिटी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2024 के शीतकालीन विधानसभा सत्र में यह मुद्दा उठाया था और अन्य सत्रों में भी कांग्रेस विधायकों की ओर से यह विषय लगातार सदन में रखा जा रहा है। उम्मीद थी कि वर्ष 2025 के शीतकालीन सत्र में सरकार सेवा-सुरक्षा विधेयक लाकर विश्वविद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करेगी पर अब तक ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस विषय को पूरी मजबूती के साथ सदन में उठाएंगे। हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विजय मलिक एवं उपाध्यक्ष डॉ. शर्मिला यादव ने आग्रह किया कि आगामी बजट सत्र में हरियाणा विश्वविद्यालय अनुबंधित शिक्षक (सेवा-सुरक्षा) विधेयक को शीघ्र सदन में प्रस्तुत किया जाए।
हुकटा की उपाध्यक्ष डॉ. शर्मिला यादव ने बताया कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, रेवाड़ी व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में कार्यरत लगभग 65 पात्र अनुबंधित शिक्षकों पर बिना कानूनी सुरक्षा के कार्यमुक्ति का खतरा बना हुआ है। उच्च न्यायालय भी लंबे समय तक कर्मचारियों को अस्थायी रखने को अनुचित ठहरा चुका है।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विजय मलिक ने कहा कि इस विषय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं संबंधित विभागों को कई बार अवगत कराया गया है। इस अवसर पर हुकटा प्रतिनिधिमंडल में सुमन रंगा, अमित मलिक, सोहनलाल, संदीप कुमार, सुशील सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2024 के शीतकालीन विधानसभा सत्र में यह मुद्दा उठाया था और अन्य सत्रों में भी कांग्रेस विधायकों की ओर से यह विषय लगातार सदन में रखा जा रहा है। उम्मीद थी कि वर्ष 2025 के शीतकालीन सत्र में सरकार सेवा-सुरक्षा विधेयक लाकर विश्वविद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करेगी पर अब तक ऐसा नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस विषय को पूरी मजबूती के साथ सदन में उठाएंगे। हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विजय मलिक एवं उपाध्यक्ष डॉ. शर्मिला यादव ने आग्रह किया कि आगामी बजट सत्र में हरियाणा विश्वविद्यालय अनुबंधित शिक्षक (सेवा-सुरक्षा) विधेयक को शीघ्र सदन में प्रस्तुत किया जाए।
हुकटा की उपाध्यक्ष डॉ. शर्मिला यादव ने बताया कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, रेवाड़ी व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में कार्यरत लगभग 65 पात्र अनुबंधित शिक्षकों पर बिना कानूनी सुरक्षा के कार्यमुक्ति का खतरा बना हुआ है। उच्च न्यायालय भी लंबे समय तक कर्मचारियों को अस्थायी रखने को अनुचित ठहरा चुका है।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विजय मलिक ने कहा कि इस विषय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं संबंधित विभागों को कई बार अवगत कराया गया है। इस अवसर पर हुकटा प्रतिनिधिमंडल में सुमन रंगा, अमित मलिक, सोहनलाल, संदीप कुमार, सुशील सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।