{"_id":"696ff7f50dcfe9d423059054","slug":"carrying-a-45-kilogram-sack-the-farmer-walked-15-kilometers-on-the-first-day-and-19-kilometers-on-the-second-day-winning-three-lakh-rupees-rohtak-news-c-17-roh1020-797684-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: 45 किलो का कट्टा उठाकर पहले दिन 15 तो दूसरे दिन 19 किमी पैदल चले किसान, तीन लाख जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: 45 किलो का कट्टा उठाकर पहले दिन 15 तो दूसरे दिन 19 किमी पैदल चले किसान, तीन लाख जीते
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 21 Jan 2026 03:17 AM IST
विज्ञापन
रोहतक के महम में भिवानी जिले के गांव तालू निवासी किसान अशोक उर्फ शोकी को सम्मानित करते ग्रामीण।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महम (रोहतक)। भिवानी जिले के गांव तालू निवासी किसान अशोक उर्फ शोकी ने शर्त लगाकर 45 किलो यूरिया खाद का कट्टा 15 किमी तक कंधे पर उठाकर पैदल तालू से महम तक यात्रा की। इससे अगले दिन तालू गांव से तिगड़ाना तक 19 किमी तक खाद का कट्टा ले जाकर तीन लाख रुपये की शर्त जीत ली।
किसान की हिम्मत जज्बे व ताकत से प्रभावित होकर महम खंड के गांव खरकड़ा में किसान को सम्मानित किया गया। अशोक ने बताया कि शाम को वह खाद की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान एक अन्य किसान के साथ खाद के कट्टे को उठाकर महम तक ले जाने की तीन लाख रुपये की शर्त लगी।
11 जनवरी को अशोक 45 किलो खाद का कट्टा उठाकर रोहतक के महम के लिए चल दिए। उनके साथ ग्रामीणों की भारी भीड़ भी रही। किसान ने महम में भारत गैस गोदाम तक कट्टा सुरक्षित लाकर रख दिया। शर्त के अनुसार उन्हें तीन लाख रुपये दिए गए।
विजेता अशोक ने बताया कि उन्होंने यह राशि अपनी इच्छा से लौटा दी। अगले दिन फिर खाद का कट्टा गांव से 19 किमी दूर गांव तिगड़ाना ले गए। इससे प्रभावित होकर रुपयों, फूलमालाओं से सम्मानित करने का सिलसिला चलने लगा।
इसी कड़ी में मंगलवार को विजेता किसान को खरकड़ा के ग्रामीणों ने सम्मानित किया। हैंडबॉल फेडरेशन आफ इंडिया की संयुक्त सचिव राधा अहलावत ने किसान को सम्मानित करते हुए कहा कि यह मुहिम नशे के खिलाफ व किसानी के साथ साथ खेलों को बढ़ावा देने व आपस में कंपटीशन की भावना पैदा करती है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
Trending Videos
महम (रोहतक)। भिवानी जिले के गांव तालू निवासी किसान अशोक उर्फ शोकी ने शर्त लगाकर 45 किलो यूरिया खाद का कट्टा 15 किमी तक कंधे पर उठाकर पैदल तालू से महम तक यात्रा की। इससे अगले दिन तालू गांव से तिगड़ाना तक 19 किमी तक खाद का कट्टा ले जाकर तीन लाख रुपये की शर्त जीत ली।
किसान की हिम्मत जज्बे व ताकत से प्रभावित होकर महम खंड के गांव खरकड़ा में किसान को सम्मानित किया गया। अशोक ने बताया कि शाम को वह खाद की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान एक अन्य किसान के साथ खाद के कट्टे को उठाकर महम तक ले जाने की तीन लाख रुपये की शर्त लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 जनवरी को अशोक 45 किलो खाद का कट्टा उठाकर रोहतक के महम के लिए चल दिए। उनके साथ ग्रामीणों की भारी भीड़ भी रही। किसान ने महम में भारत गैस गोदाम तक कट्टा सुरक्षित लाकर रख दिया। शर्त के अनुसार उन्हें तीन लाख रुपये दिए गए।
विजेता अशोक ने बताया कि उन्होंने यह राशि अपनी इच्छा से लौटा दी। अगले दिन फिर खाद का कट्टा गांव से 19 किमी दूर गांव तिगड़ाना ले गए। इससे प्रभावित होकर रुपयों, फूलमालाओं से सम्मानित करने का सिलसिला चलने लगा।
इसी कड़ी में मंगलवार को विजेता किसान को खरकड़ा के ग्रामीणों ने सम्मानित किया। हैंडबॉल फेडरेशन आफ इंडिया की संयुक्त सचिव राधा अहलावत ने किसान को सम्मानित करते हुए कहा कि यह मुहिम नशे के खिलाफ व किसानी के साथ साथ खेलों को बढ़ावा देने व आपस में कंपटीशन की भावना पैदा करती है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।