{"_id":"680250d3b1b16950bd000d5f","slug":"cm-naib-saini-inaugurated-the-3rd-all-india-shivkumar-basketball-competition-in-rohtak-2025-04-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम नायब सैनी ने बाल्टी से पीया दूध: 101 घरों से लाया था, बोले- कांग्रेस ने वक्फ बिल से की वोट बैंक राजनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम नायब सैनी ने बाल्टी से पीया दूध: 101 घरों से लाया था, बोले- कांग्रेस ने वक्फ बिल से की वोट बैंक राजनीति
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 18 Apr 2025 06:47 PM IST
सार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को रोहतक में थे। यहां उन्होंने किलोई में तीसरी अखिल भारतीय शिवकुमार बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम सैनी ने 101 घरों से लाया गया दूध बाल्टी से पीया।
विज्ञापन
बाल्टी से दूध पीते सीएम नायब सिंह सैनी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस ने वक्फ बिल से वोट बैंक की राजनीति की। भाजपा ने इसमें सुधार किया है। यह कहना है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का। वे शुक्रवार को किलोई में तीसरी अखिल भारतीय शिवकुमार बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले 101 घरों से जुटा दूध मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बाल्टी से मुंह लगाकर पीया व सभी का आभार जताया। यहां समाज ने पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया।
सीएम ने कहा कि वक्फ बोर्ड को लेकर विधानसभा में बिल आया है। इसका लाभ पूरे मुस्लिम समाज को भी मिलेगा। कांग्रेस ने जिस प्रकार आनन-फानन में 2013-14 में लोकसभा में बिल लेकर आए, इसके कई नकारात्मक पहलु रहे। मुस्लिम समाज को भी नुकसान हुआ। भाजपा ने अब इसे दुरुस्त किया है। मुस्लिम समाज को भी लाभ मिलेगा। घटिया राजनीति करने व हड़बड़ाहट में वोट बैंक को ध्यान में रख कर बिल लाने वालों को तकलीफ है। सुप्रीम कोर्ट भी इस बिल को देख रहा है। यह बिल मुस्लिमों के हक में है।
सीएम सैनी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड का मामला लंबे समय से चल रहा है। कांग्रेस पदाधिकारियों को इसी के तहत ही ईडी ने बुलाया है। उन्हें जाना चाहिए। कोई गलती नहीं है तो बताना चाहिए। यह मामला प्रदर्शन का नहीं है। सीबीआई व सरकार के गलत इस्तेमाल पर सीएम ने कहा कि ये तो सभी बोल रहे हैं। केजरवाल भी कह रहे थे। पार्टी निस्वार्थ भाव से प्रदेश व जन हित में कार्य कर रही है।
Trending Videos
सीएम ने कहा कि वक्फ बोर्ड को लेकर विधानसभा में बिल आया है। इसका लाभ पूरे मुस्लिम समाज को भी मिलेगा। कांग्रेस ने जिस प्रकार आनन-फानन में 2013-14 में लोकसभा में बिल लेकर आए, इसके कई नकारात्मक पहलु रहे। मुस्लिम समाज को भी नुकसान हुआ। भाजपा ने अब इसे दुरुस्त किया है। मुस्लिम समाज को भी लाभ मिलेगा। घटिया राजनीति करने व हड़बड़ाहट में वोट बैंक को ध्यान में रख कर बिल लाने वालों को तकलीफ है। सुप्रीम कोर्ट भी इस बिल को देख रहा है। यह बिल मुस्लिमों के हक में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम सैनी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड का मामला लंबे समय से चल रहा है। कांग्रेस पदाधिकारियों को इसी के तहत ही ईडी ने बुलाया है। उन्हें जाना चाहिए। कोई गलती नहीं है तो बताना चाहिए। यह मामला प्रदर्शन का नहीं है। सीबीआई व सरकार के गलत इस्तेमाल पर सीएम ने कहा कि ये तो सभी बोल रहे हैं। केजरवाल भी कह रहे थे। पार्टी निस्वार्थ भाव से प्रदेश व जन हित में कार्य कर रही है।