सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Magan suicide case 644 page chargesheet filed against constable wife s lover

मगन सुसाइड केस: 'तंग करने के लिए प्रेमी संग होटल गई बीवी, आपत्तिजनक वीडियो भेजी...' 644 पन्नों में दर्ज करतूत

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 21 Nov 2025 10:48 AM IST
सार

पुलिस ने महिला के प्रेमी कांस्टेबल दीपक के खिलाफ 644 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है। इसमें आरोप है कि दिव्या व दीपक ने मिलकर मगन को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। मगन से लेकर दिव्या ने 1.96 लाख रुपये दीपक के खाते में भेजे थे।

विज्ञापन
Magan suicide case 644 page chargesheet filed against constable wife s lover
मगन सुसाइड केस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डोभ गांव के बहुचर्चित मगन सुसाइड केस में पुलिस ने मृतक की पत्नी दिव्या के प्रेमी व महाराष्ट्र पुलिस के कांस्टेबल दीपक के खिलाफ 644 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है। इसमें आरोप है कि दिव्या व दीपक ने मिलकर मगन को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। मगन से लेकर दिव्या ने 1.96 लाख रुपये दीपक के खाते में भेजे थे।

Trending Videos

पुलिस ने सबूत के तौर पर बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट भी चार्जशीट के साथ जमा करवाई है। हालांकि, दीपक के वकील का कहना है कि आरोप पत्र में कोई दम नहीं है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 18 जून को सूचना मिली कि डोभ गांव निवासी मगन ने वीडियो वायरल कर आत्महत्या कर ली है। उसके पिता रणबीर ने दी शिकायत में आरोप लगाया था कि बेटे को उसकी पत्नी दिव्या ने प्रेमी दीपक के साथ मिलकर प्रताड़ित किया। आरोपी जमीन बेचकर पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

दिव्या को गोवा से गिरफ्तार किया
पुलिस ने दिव्या को गोवा से गिरफ्तार कर लिया था जबकि दीपक को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी। डीएसपी ऋषभ सोढ़ी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने दीपक से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी दीपक ने कहा कि 17 अप्रैल 2025 को दिव्या उसे पनबेल के सप्तगिरी डांस बार में मिली थी।

होटल में दोनों ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर मगन को भेजा
दिव्या ने उसे अपने जीवन की कहानी बताई। इसके बाद उसे दिव्या से प्यार हो गया। दोनों ने मिलकर दिव्या के पति मगन से पांच लाख रुपये ऐंठने की योजना बनाई। दिव्या के कहने पर मगन ने दो लाख रुपये उसके खाते में भेजे। दिव्या ने 1.96 लाख रुपये उसके खाते में भेज दिए। साथ ही मगन को और तंग करने के लिए होटल में दोनों ने आपत्तिजनक वीडियो बनाया और मगन को भेज दिया।

दिव्या कोर्ट में पेश, अदालत से मांगी सुरक्षा
उधर, वीरवार को जमानत पर चल रही दिव्या अदालत में पेश हुई और सेशन जज नीरजा कुलवंत कलसन की अदालत में अर्जी देकर सुरक्षा मांगी। दिव्या ने कहा कि उसे कोर्ट में पेशी पर आते जान का खतरा बना हुआ है। अभी अदालत ने अर्जी पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आनी बाकी
पुलिस की तरफ से दिव्या के खिलाफ पहले से चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। अब दीपक के खिलाफ दाखिल कर दी गई है। दाखिल रिपोर्ट में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मृतक मगन, दिव्या व दीपक के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। रिपोर्ट आने पर दूसरा सब-चालान दाखिल किया जाएगा।

वकील ने बताया कि आरोप पत्र में दम नहीं
निचली अदालत में दीपक के खिलाफ 644 पेज की चार्जशीट दाखिल हो गई है। अब उसे निचली अदालत की तरफ से सेशन ट्रायल के लिए एएसजे कोर्ट में भेजा जाएगा। 14 जनवरी को दिव्या व दीपक के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर बहस होगी। वकील ने बताया कि दाखिल आरोप पत्र में दम नहीं है। पूछताछ में जो बात पुलिस की तरफ से लिखी गई है, बिना सबूत कोई महत्व नहीं है। दिव्या ने दीपक को पैसे उधार दिए थे, जो बाद में वापस ले लिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed