{"_id":"691f88ae8dd2a05bc00f6532","slug":"challans-were-issued-to-13-people-for-littering-rohtak-news-c-17-roh1020-765359-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: गंदगी फैलाने वाले 13 लोगों के चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: गंदगी फैलाने वाले 13 लोगों के चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:01 AM IST
विज्ञापन
35...नगर निगम कार्यालय में बैठक करते निगम आयुक्त डाॅ. आनंद कुमार शर्मा। स्रोत : निगम
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। वीरवार को भी नगर निगम ने अलग-अलग जगह पर 13 लोगों के 2600 रुपये के चालान किए। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त डाॅ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वीरवार को सफाई कार्य में सुधार के लिए विशेष बैठक भी गई। निर्देश दिए गए कि सार्वजनिक स्थान एवं बाजार में गंदगी फैलाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को चिह्नित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि पूर्व में कूड़ा उठान न होने पर लगभग 50 से 60 शिकायत प्राप्त हो रही थीं, अब घटकर अब 10 से 15 तक आ चुकी है। सभी सहायक सफाई निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि उनके वार्ड में हर घर, दुकान, संस्थान से कूड़े का उठान हो रहा है। बैठक में कार्यकारी अभियंता मनजीत दहिया, मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार व सचिन, सहायक अभियंता सत्यव्रत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
रोहतक। शहर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। वीरवार को भी नगर निगम ने अलग-अलग जगह पर 13 लोगों के 2600 रुपये के चालान किए। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त डाॅ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वीरवार को सफाई कार्य में सुधार के लिए विशेष बैठक भी गई। निर्देश दिए गए कि सार्वजनिक स्थान एवं बाजार में गंदगी फैलाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को चिह्नित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने दावा किया कि पूर्व में कूड़ा उठान न होने पर लगभग 50 से 60 शिकायत प्राप्त हो रही थीं, अब घटकर अब 10 से 15 तक आ चुकी है। सभी सहायक सफाई निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि उनके वार्ड में हर घर, दुकान, संस्थान से कूड़े का उठान हो रहा है। बैठक में कार्यकारी अभियंता मनजीत दहिया, मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार व सचिन, सहायक अभियंता सत्यव्रत आदि मौजूद रहे।