सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Brother kills sister for marrying for lover

प्रेम विवाह करने पर ली जान: भांजे के जन्मदिन से दो दिन पहले बहन को गोली से उड़ाया... देवर के पेट में मारी गोली

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 21 Nov 2025 10:06 AM IST
सार

रोहतक के काहनी गांव के सूरज से तीन साल पहले सपना ने प्रेम विवाह किया था। भाई ने बुधवार रात 9:40 बजे घर में घुस सीने में गोली मारकर जान ले ली।  देवर के पेट में गोली लगी है, जिसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। 

विज्ञापन
Brother kills sister for marrying for lover
सपना हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के रोहतक के गांव काहनी-साढ़े सात में तीन साल पहले प्रेम विवाह करने वाली सपना (23) की उसी के भाई संजू ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर बुधवार रात 9:40 बजे सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। बचाव में आए देवर साहिल (21) को भी पेट में गोली मारी। इधर, पुलिस ने वारदात के 27 घंटे के भीतर वीरवार की रात बोहर व लाढ़ोत गांव के बीच हत्या में शामिल काहनी गांव के संजू (19), राहुल (19) और सोनीपत जिले के रूखी गांव के अंकित उर्फ बाबा (18) व गौरव (19) को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। चारों के पैर में गोली लगी हैं।

Trending Videos

काहनी-साढ़े सात निवासी साहिल ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि उसका बड़ा भाई सूरज ऑटो चलाता है। सूरज ने तीन साल पहले गांव काहनी-साढ़े 12 निवासी सपना के साथ प्रेम विवाह किया था। सपना के परिजन इससे नाराज थे और रंजिश रखते थे। कई बार सपना के भाई संजू ने सूरज और सपना को धमकी दी थी। एक बार तो मारपीट भी की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

बुधवार रात 9:40 बजे संजू व तीनों युवक जबरन दरवाजा खोलकर घर में आ गए। संजू और उसके दोस्त राहुल लपडिया ने देसी पिस्तौल से चार फायर किए। पहली गोली सपना की छाती में लगी। दूसरी बचाव में आए देवर साहिल को पेट में लगी। तीसरी गोली चल नहीं पाई। चौथी गोली दरवाजे में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। मां निर्मला देवी व अन्य सपना व साहिल को पीजीआई के ट्राॅमा सेंटर ले गए। यहां डॉक्टरों ने सपना को मृत घोषित कर दिया।

साहिल का 20 नवंबर को और पोते देव का कल है जन्मदिन
सपना की सास निर्मला ने बताया कि 20 नवंबर को छोटे बेटे साहिल का जन्मदिन है। इसी दिन वह पीजीआई में जीवन से संघर्ष कर रहा है। गोली उसके पेट में लगकर जांघ के नीचे पैर में जा फंसी है। डॉक्टर ऑपरेशन करके गोली निकालने का प्रयास कर रहे हैं। निर्मला ने बताया कि पोते देव का 22 नवंबर को दूसरा जन्मदिन है।

आरोपियों के लाढ़ौत गांव के पास होने की मिली थी सूचना: सतीश
सीआईए द्वितीय प्रभारी सब इंस्पेक्टर सतीश कादियान ने बताया कि बुधवार रात को काहनी गांव में सपना की हत्या हुई थी। सदर थाने में सपना के भाई संजू व उसके दोस्तों पर एफआई दर्ज की गई थी। सीआईए द्वितीय पुलिस को सूचना मिली कि संजू अपने साथियों के साथ फरार होने की फिराक में है।

इस पर बोहर और लाढ़ोत गांव के बीच पुलिस ने आरोपियों को पीछा कर घेर लिया। जब आरोपियों को ललकारा तो फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में चारों गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने चारों को पीजीआई में दाखिल कराया है। चारों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के पास से चार देसी पिस्टल व बाइक बरामद हुई है।

वारदात का चश्मदीद बोला... डंडा लेकर हमलावरों से भिड़ा था साहिल
घटना के चश्मदीद सौरभ ने बताया कि वह मोबाइल फोन चला रहा था। साहिल चारपाई पर लेटा था। अचानक उसे सीसीटीवी कैमरे में स्कूल की दीवार की तरफ से चार युवक आते दिखाई दिए। उसने तुरंत मौसी निर्मला को बताया। मौसी बोलीं-एक बार पहचान लो कौन हैं। इसी बीच हमलावर दरवाजा खोलकर अंदर आ गए। सबसे पहले सपना के कमरे में गए और सोते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसी बीच साहिल डंडा लेकर हमलावरों से भिड़ गया। एक हमलावर ने डंडे से बचते हुए नीचे झुककर साहिल को पेट में गोली मार दी।

जब हमलावर साहिल को दूसरी गोली मारने लगा तो पिस्तौल नहीं चली। इसी बीच उन्होंने घायल साहिल को कमरे के अंदर खींच लिया और दरवाजा बंद कर लिया। हमलावरों ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। दरवाजे पर गोली भी चलाई। सौरभ ने बताया कि एक गोली उसके कान के पास से गुजरी। किसी तरह उसने पापा को कॉल की। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 112 पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। सीसीटीवी फुटेज में भागते नजर आ रहे हैं।

गांव में आकर रहने से नाराज था भाई संजू
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सपना व सूरज ने एक ही गांव के होते हुए तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। सपना के परिवार वालों ने इस पर एतराज जताया था कि दोनों गांव में नहीं रहेंगे। बेटा पैदा होने के बाद दोनों ने गांव में आना-जाना शुरू कर दिया था। इस कारण सपना के परिवार वाले नाराज थे। संजू ने कई बार सपना और सूरज को देख लेने की धमकी दी थी। हालांकि, किसी को वारदात का अंदाजा नहीं था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed