{"_id":"691f8827aa12b723f90e2c6b","slug":"honor-killing-in-rohtak-sister-shot-dead-two-days-before-nephews-birthday-police-arrested-four-in-a-shootout-rohtak-news-c-17-roh1019-765670-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक में ऑनर किलिंग : भांजे के जन्मदिन से दो दिन पहले बहन को गोली से उड़ाया, पुलिस ने मुठभेड़ में चार को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में ऑनर किलिंग : भांजे के जन्मदिन से दो दिन पहले बहन को गोली से उड़ाया, पुलिस ने मुठभेड़ में चार को दबोचा
विज्ञापन
रोहतक के काहनी गांव में प्रेम विवाह करने वाली सपना की हत्या के बाद विलाप करतीं सास निर्मला को ढ
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। गांव काहनी-साढ़े सात में तीन साल पहले प्रेम विवाह करने वाली सपना (23) की उसी के भाई संजू ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर बुधवार रात 9:40 बजे सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। बचाव में आए देवर साहिल (21) को भी पेट में गोली मारी। इधर, पुलिस ने वारदात के 27 घंटे के भीतर वीरवार की रात बोहर व लाढ़ोत गांव के बीच हत्या में शामिल काहनी गांव के संजू (19), राहुल (19) और सोनीपत जिले के रूखी गांव के अंकित उर्फ बाबा (18) व गौरव (19) को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। चारों के पैर में गोली लगी हैं।
काहनी-साढ़े सात निवासी साहिल ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि उसका बड़ा भाई सूरज ऑटो चलाता है। सूरज ने तीन साल पहले गांव काहनी-साढ़े 12 निवासी सपना के साथ प्रेम विवाह किया था। सपना के परिजन इससे नाराज थे और रंजिश रखते थे। कई बार सपना के भाई संजू ने सूरज और सपना को धमकी दी थी। एक बार तो मारपीट भी की थी।
बुधवार रात 9:40 बजे संजू व तीनों युवक जबरन दरवाजा खोलकर घर में आ गए। संजू और उसके दोस्त राहुल लपडिया ने देसी पिस्तौल से चार फायर किए। पहली गोली सपना की छाती में लगी। दूसरी बचाव में आए देवर साहिल को पेट में लगी। तीसरी गोली चल नहीं पाई। चौथी गोली दरवाजे में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। मां निर्मला देवी व अन्य सपना व साहिल को पीजीआई के ट्राॅमा सेंटर ले गए। यहां डॉक्टरों ने सपना को मृत घोषित कर दिया।
साहिल का 20 नवंबर को और पोते देव का कल है जन्मदिन
सपना की सास निर्मला ने बताया कि 20 नवंबर को छोटे बेटे साहिल का जन्मदिन है। इसी दिन वह पीजीआई में जीवन से संघर्ष कर रहा है। गोली उसके पेट में लगकर जांघ के नीचे पैर में जा फंसी है। डॉक्टर ऑपरेशन करके गोली निकालने का प्रयास कर रहे हैं। निर्मला ने बताया कि पोते देव का 22 नवंबर को दूसरा जन्मदिन है।
आरोपियों के लाढ़ौत गांव के पास होने की मिली थी सूचना : सतीश
सीआईए द्वितीय प्रभारी सब इंस्पेक्टर सतीश कादियान ने बताया कि बुधवार रात को काहनी गांव में सपना की हत्या हुई थी। सदर थाने में सपना के भाई संजू व उसके दोस्तों पर एफआई दर्ज की गई थी। सीआईए द्वितीय पुलिस को सूचना मिली कि संजू अपने साथियों के साथ फरार होने की फिराक में है। इस पर बोहर और लाढ़ोत गांव के बीच पुलिस ने आरोपियों को पीछा कर घेर लिया। जब आरोपियों को ललकारा तो फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में चारों गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने चारों को पीजीआई में दाखिल कराया है। चारों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के पास से चार देसी पिस्टल व बाइक बरामद हुई है।
Trending Videos
रोहतक। गांव काहनी-साढ़े सात में तीन साल पहले प्रेम विवाह करने वाली सपना (23) की उसी के भाई संजू ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर बुधवार रात 9:40 बजे सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। बचाव में आए देवर साहिल (21) को भी पेट में गोली मारी। इधर, पुलिस ने वारदात के 27 घंटे के भीतर वीरवार की रात बोहर व लाढ़ोत गांव के बीच हत्या में शामिल काहनी गांव के संजू (19), राहुल (19) और सोनीपत जिले के रूखी गांव के अंकित उर्फ बाबा (18) व गौरव (19) को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। चारों के पैर में गोली लगी हैं।
काहनी-साढ़े सात निवासी साहिल ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि उसका बड़ा भाई सूरज ऑटो चलाता है। सूरज ने तीन साल पहले गांव काहनी-साढ़े 12 निवासी सपना के साथ प्रेम विवाह किया था। सपना के परिजन इससे नाराज थे और रंजिश रखते थे। कई बार सपना के भाई संजू ने सूरज और सपना को धमकी दी थी। एक बार तो मारपीट भी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार रात 9:40 बजे संजू व तीनों युवक जबरन दरवाजा खोलकर घर में आ गए। संजू और उसके दोस्त राहुल लपडिया ने देसी पिस्तौल से चार फायर किए। पहली गोली सपना की छाती में लगी। दूसरी बचाव में आए देवर साहिल को पेट में लगी। तीसरी गोली चल नहीं पाई। चौथी गोली दरवाजे में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। मां निर्मला देवी व अन्य सपना व साहिल को पीजीआई के ट्राॅमा सेंटर ले गए। यहां डॉक्टरों ने सपना को मृत घोषित कर दिया।
साहिल का 20 नवंबर को और पोते देव का कल है जन्मदिन
सपना की सास निर्मला ने बताया कि 20 नवंबर को छोटे बेटे साहिल का जन्मदिन है। इसी दिन वह पीजीआई में जीवन से संघर्ष कर रहा है। गोली उसके पेट में लगकर जांघ के नीचे पैर में जा फंसी है। डॉक्टर ऑपरेशन करके गोली निकालने का प्रयास कर रहे हैं। निर्मला ने बताया कि पोते देव का 22 नवंबर को दूसरा जन्मदिन है।
आरोपियों के लाढ़ौत गांव के पास होने की मिली थी सूचना : सतीश
सीआईए द्वितीय प्रभारी सब इंस्पेक्टर सतीश कादियान ने बताया कि बुधवार रात को काहनी गांव में सपना की हत्या हुई थी। सदर थाने में सपना के भाई संजू व उसके दोस्तों पर एफआई दर्ज की गई थी। सीआईए द्वितीय पुलिस को सूचना मिली कि संजू अपने साथियों के साथ फरार होने की फिराक में है। इस पर बोहर और लाढ़ोत गांव के बीच पुलिस ने आरोपियों को पीछा कर घेर लिया। जब आरोपियों को ललकारा तो फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में चारों गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने चारों को पीजीआई में दाखिल कराया है। चारों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के पास से चार देसी पिस्टल व बाइक बरामद हुई है।