Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rohtak News
›
Rohtak: Angry over love marriage, brother kills sister, brother-in-law confronts attackers!
{"_id":"69202be206451911760bc3aa","slug":"rohtak-angry-over-love-marriage-brother-kills-sister-brother-in-law-confronts-attackers-2025-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rohtak: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने ली बहन की जान, हमालवरों से भिड़ गया देवर!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने ली बहन की जान, हमालवरों से भिड़ गया देवर!
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 21 Nov 2025 02:37 PM IST
Link Copied
हरियाणा के रोहतक स्थित काहनी-साढ़े सात गांव में तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह करने वाली सपना (23) की उसके भाई संजू ने तीन साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार रात करीब 9:40 बजे चारों आरोपी घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और संजू ने देसी पिस्तौल से सपना के सीने में गोली दाग दी। बचाव करने पहुंचे देवर साहिल (21) को भी पेट में गोली मारी गई।
वारदात की सूचना के बाद गुरुवार रात, पुलिस ने 27 घंटे के भीतर बोहर और लाढ़ोत गांव के बीच हुए मुठभेड़ में मुख्य आरोपी संजू (19), राहुल (19), सोनीपत के रूखी गांव के अंकित उर्फ बाबा (18) और गौरव (19) को पकड़ लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों के पैरों में गोली लगी। उन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से चार देसी पिस्तौल और बाइक बरामद की गई है।
एफआईआर के मुताबिक, सपना ने तीन साल पहले सूरज से प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते सपना के परिजन रंजिश रखते थे। कई बार सपना के भाई संजू ने दंपति को धमकाया और मारपीट भी की थी। बुधवार रात CCTV में चार युवकों को दीवार पार करते देख देवर साहिल सतर्क हो गया, लेकिन हमलावर थोड़ी ही देर में घर में घुस आए। पहली गोली सपना को लगी, जबकि दूसरी गोली साहिल के पेट में जाकर उसके पैर तक जा फंसी।
चश्मदीद सौरभ के अनुसार, हमलावरों ने साहिल पर दूसरी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्तौल नहीं चली। परिजन घायल साहिल को कमरे में खींचकर ले गए और दरवाजा बंद कर लिया। हमलावरों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और फायरिंग भी की। एक गोली सौरभ के कान के पास से निकल गई। उसने परिजनों और पुलिस को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि बेटे के जन्म के बाद सपना और सूरज गांव आने-जाने लगे थे, जिससे सपना का परिवार नाराज था। संजू कई बार दोनों को धमकी दे चुका था, लेकिन घरवालों को इस स्तर की वारदात की आशंका नहीं थी। सपना को अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि साहिल जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।
मामले में सदर थाने में हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।