{"_id":"69407a346cb68d46060cb9a4","slug":"cooch-behar-trophy-the-match-between-haryana-and-madhya-pradesh-will-be-played-today-rohtak-news-c-17-roh1019-778258-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"कूच बिहार ट्रॉफी: हरियाणा व मध्यप्रदेश के बीच मैच आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कूच बिहार ट्रॉफी: हरियाणा व मध्यप्रदेश के बीच मैच आज
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। जिले के चौधरी बंसीलाल स्टेडियम लाहली में मंगलवार से हरियाणा व मध्यप्रदेश के बीच कूच बिहार ट्रॉफी का मैच शुरू होगा। मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। इस ट्रॉफी ग्रुप ए में हरियाणा चार मैचों दो जीत, दो ड्रा व 16 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
24 दिसंबर से प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे व एक जनवरी 2026 से क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। हरियाणा के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। अगर हरियाणा यह मैच हार जाती है तो प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी।
पिच का स्वभाव बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करता है। वहीं, गेंदबाजों को यह पिच अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है। इस मैदान की पिच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अक्सर गेंदबाजों को अच्छी मदद देती है।
अभी हाल में हुए रणजी ट्रॉफी व अंडर-23 महिला टी-20 ट्रॉफी के मैचों में पिच ने अपना रंग दिखाया था। दोनों ट्रॉफी के मैचों में ज्यादा रन नहीं बने थे।
रोहतक के तन्मय पर फिर रहेगी नजर
इस मैच फिर से रोहतक के तन्मय पर नजर रहेगी। क्योंकि एक दिसंबर से लाहली में ही खेले गए हरियाणा व तमिलनाडु के बीच खेले गए मैच में तन्मय ने 14 विकेट लिए थे। इसमें तन्मय ने पहली पारी में 9 व दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।
Trending Videos
रोहतक। जिले के चौधरी बंसीलाल स्टेडियम लाहली में मंगलवार से हरियाणा व मध्यप्रदेश के बीच कूच बिहार ट्रॉफी का मैच शुरू होगा। मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। इस ट्रॉफी ग्रुप ए में हरियाणा चार मैचों दो जीत, दो ड्रा व 16 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
24 दिसंबर से प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे व एक जनवरी 2026 से क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। हरियाणा के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। अगर हरियाणा यह मैच हार जाती है तो प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिच का स्वभाव बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करता है। वहीं, गेंदबाजों को यह पिच अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है। इस मैदान की पिच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अक्सर गेंदबाजों को अच्छी मदद देती है।
अभी हाल में हुए रणजी ट्रॉफी व अंडर-23 महिला टी-20 ट्रॉफी के मैचों में पिच ने अपना रंग दिखाया था। दोनों ट्रॉफी के मैचों में ज्यादा रन नहीं बने थे।
रोहतक के तन्मय पर फिर रहेगी नजर
इस मैच फिर से रोहतक के तन्मय पर नजर रहेगी। क्योंकि एक दिसंबर से लाहली में ही खेले गए हरियाणा व तमिलनाडु के बीच खेले गए मैच में तन्मय ने 14 विकेट लिए थे। इसमें तन्मय ने पहली पारी में 9 व दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।