सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   FIR registered against ADGP Puran Kumar wife IAS Amneet P Kumar on ASI Sandeep suicide case in Rohtak

ADGP की पत्नी अमनीत पर FIR: एएसआई संदीप आत्महत्या मामले में केस दर्ज, एफआईआर में विधायक का नाम भी

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक Published by: अंकेश ठाकुर Updated Wed, 15 Oct 2025 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार

रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार को अपने मामा के खेत में बने कमरे में जाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले छह मिनट 28 सेकंड का वीडियो वायरल किया और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है।

FIR registered against ADGP Puran Kumar wife IAS Amneet P Kumar on ASI Sandeep suicide case in Rohtak
आईएएस अमनीत पी कुमार पर केस दर्ज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर (42) को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में दिवंगत आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार, उनके विधायक साले अमित रतन, जेल में बंद गनमैन सुशील कुमार समेत चार पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट संदीप की पत्नी संतोष ने लिखाई है। वहीं, एएसआई संदीप लाठर के परिजन पोस्टमार्टम के लिए भी राजी हो गए हैं। संदीप के मामा के लड़के संजय लाढ़ौत ने बताया कि उनकी पुलिस व प्रशासन से सहमति बन गई है। वे पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हैं। शव को पीजआई के डेड हाउस में लाया जा रहा है।
Trending Videos


कल होगा अंतिम संंस्कार

गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस जवान का शव उनके पैतृक गांव जींद के जुलाना में लाया जाएगा। जहां पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके पहले परिजनों ने बुधवार सुबह सांत्वना देने आए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कार्रवाई की मांग की थी। शाम करीब चार बजे सीएम के ओएसडी एफआईआर की कॉपी लेकर परिजनों के पास पहुंचे।  उल्लेखनीय है कि एडीजीपी वाई पूरण कुमार का चंडीगढ़ में आठ दिन बाद बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। वाई पूरण कुमार ने 7 अक्तूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने घर पर खुद को गोली मारी थी। उनकी आत्महत्या के ठीक आठवें दिन बीते रोज मंगलवार को रोहतक के साइबर सैल के एएसआई संदीप लाठर ने भी आत्महत्या की थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

बता दें कि संदीप कुमार मूल रूप से जींद के जुलाना गांव के निवासी थे। उन्होंने सुसाइड करने से पहले चार पेज का सुसाइड नोट और छह मिनट 28 सेकंड का वीडियो छोड़ा था। सुसाइड नोट में उन्होंने एडीजीपी पूरण कुमार को भ्रष्ट बताते हुए  रोहतक रेंज में उनके तबादले के बाद भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को आईजी कार्यालय में तैनाती दिलाने के अलावा भी कई अन्य आरोप दिवंगत एडीजीपी पर लगाए।

अलविदा दोस्तों... अगले जन्म में भी ऐसी ही लड़ाई लड़ेंगे!
संदीप ने वीडियो में कहा "आज भगत सिंह जिंदा होते तो उन्हें शर्म आती कि हम किन लोगों के लिए लड़े। मैं भगत सिंह का फैन हूं। सक्षम हूं, जमींदार का बेटा हूं। ईमानदारी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी देने जा रहा हूं। मुझे बहुत फक्र है। अलविदा दोस्तों, अगले जन्म में आएंगे तब भी ऐसी ही लड़ाई लड़ेंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed