{"_id":"697292d6d094f91ed30cb5ab","slug":"deenbandhu-sir-choudhary-chhotu-ram-liberated-debt-ridden-communities-education-minister-rohtak-news-c-17-roh1020-799115-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"दीनबंधु सर चौ. छोटूराम ने कर्ज में डूबे समाजों को आजाद कराया : शिक्षा मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दीनबंधु सर चौ. छोटूराम ने कर्ज में डूबे समाजों को आजाद कराया : शिक्षा मंत्री
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:42 AM IST
विज्ञापन
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को गदा भेंट करते जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह व अन्य पदाधि
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। रहबर-ए-आजम सर चौ. छोटूराम ने अपनी कलम की ताकत से कर्ज में डूबे समाजों को आजाद करवाया। उन्होंने गरीब, मजदूर व कमेरे वर्ग की जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। इसीलिए उन्हें शोषित, पीड़ित और कमेरे वर्ग का मसीहा कहा गया है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने यह बातें कही।
वे वीरवार को जाट शिक्षण संस्था के महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित चौ. छोटूराम के 145वें जन्मोत्सव पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। महिपाल जाट शिक्षण संस्था बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उन्हें अनमोल हीरे बनाए।
इससे पूर्व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने चौ. छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने संस्था के कैलेंडर का भी विमोचन किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
संस्था की ओर से प्रधान गुलाब सिंह धिमाना, उप प्रधान धर्मराज, छोटूराम जन्मोत्सव के अध्यक्ष डॉ. नवनीत अहलावत ने मुख्यातिथि को गदा व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव नवदीप मोनू, डॉ. सतेंद्र खटकड़, हिमांशु ग्रोवर और जसमेर हुड्डा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
रोहतक। रहबर-ए-आजम सर चौ. छोटूराम ने अपनी कलम की ताकत से कर्ज में डूबे समाजों को आजाद करवाया। उन्होंने गरीब, मजदूर व कमेरे वर्ग की जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। इसीलिए उन्हें शोषित, पीड़ित और कमेरे वर्ग का मसीहा कहा गया है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने यह बातें कही।
वे वीरवार को जाट शिक्षण संस्था के महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित चौ. छोटूराम के 145वें जन्मोत्सव पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। महिपाल जाट शिक्षण संस्था बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उन्हें अनमोल हीरे बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पूर्व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने चौ. छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने संस्था के कैलेंडर का भी विमोचन किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
संस्था की ओर से प्रधान गुलाब सिंह धिमाना, उप प्रधान धर्मराज, छोटूराम जन्मोत्सव के अध्यक्ष डॉ. नवनीत अहलावत ने मुख्यातिथि को गदा व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव नवदीप मोनू, डॉ. सतेंद्र खटकड़, हिमांशु ग्रोवर और जसमेर हुड्डा आदि मौजूद रहे।