{"_id":"69729311550abf42c4072a7c","slug":"the-court-will-decide-whether-to-take-the-prisoners-on-production-warrants-rohtak-news-c-17-roh1019-798949-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेने का निर्णय लेगी कोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेने का निर्णय लेगी कोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक के तीन व सोनीपत के एक बंदी पर हैं तीन अन्य बंदियों से मारपीट का आरोप
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। सुनारिया जेल में टीवी देखने के दौरान साथ बैठने को लेकर बंदियों के बीच मारपीट के मामले में 28 जनवरी को अदालत में सुनवाई होगी। चार आरोपी बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर देने की याचिका पर निर्णय लेगी।
पुलिस के मुताबिक, सोनीपत जिले के गांव मुरथल निवासी सुमित उर्फ मोटा ने 20 जनवरी को शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दी थी कि वह 19 जनवरी को शाम सात बजे बैरक में बैठकर टीवी देख रहा था। साथ में रोहतक के फतेहपुरी कॉलोनी निवासी विशाल व गांधी कैंप के पटेल नगर निवासी सुलेख उर्फ शूटर भी बैठे थे।
तभी रोहतक के मोखरा निवासी साहिल उर्फ काला तीन साथियों बाबरा मोहल्ला निवासी रितिक उर्फ सफेदा व खरक जाटान निवासी संदीप उर्फ मोगली व सोनीपत जिले के जागसी निवासी संदीप उर्फ मोनू के साथ आया और बैठने की जगह को लेकर मारपीट करने लगा।
आरोपियों ने तीनों को जमकर पीटा। उसकी गर्दन पर चम्मच से बने हथियार से वार किया। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार करने के लिए अदालत में अर्जी दे दी है। इस पर 28 जनवरी को सुनाई होगी।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। सुनारिया जेल में टीवी देखने के दौरान साथ बैठने को लेकर बंदियों के बीच मारपीट के मामले में 28 जनवरी को अदालत में सुनवाई होगी। चार आरोपी बंदियों को प्रोडक्शन वारंट पर देने की याचिका पर निर्णय लेगी।
पुलिस के मुताबिक, सोनीपत जिले के गांव मुरथल निवासी सुमित उर्फ मोटा ने 20 जनवरी को शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दी थी कि वह 19 जनवरी को शाम सात बजे बैरक में बैठकर टीवी देख रहा था। साथ में रोहतक के फतेहपुरी कॉलोनी निवासी विशाल व गांधी कैंप के पटेल नगर निवासी सुलेख उर्फ शूटर भी बैठे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी रोहतक के मोखरा निवासी साहिल उर्फ काला तीन साथियों बाबरा मोहल्ला निवासी रितिक उर्फ सफेदा व खरक जाटान निवासी संदीप उर्फ मोगली व सोनीपत जिले के जागसी निवासी संदीप उर्फ मोनू के साथ आया और बैठने की जगह को लेकर मारपीट करने लगा।
आरोपियों ने तीनों को जमकर पीटा। उसकी गर्दन पर चम्मच से बने हथियार से वार किया। शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार करने के लिए अदालत में अर्जी दे दी है। इस पर 28 जनवरी को सुनाई होगी।