{"_id":"69091c42edda9090c8005cf2","slug":"farmers-say-rice-yields-are-down-and-prices-have-also-fallen-rohtak-news-c-17-roh1020-756020-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: किसान बोले-धान की पैदावार भी कम, भाव भी गिरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Rohtak News: किसान बोले-धान की पैदावार भी कम, भाव भी गिरा
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक             
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 02:48 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        09...सांपला मंडी में धान की सफाई करते मजदूर। संवाद
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
सांपला। इलाके में 1121 धान की किस्म की कटाई और कढ़ाई जारी है। इस बार किसानों की उम्मीद से कम पैदावार हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में भाव भी कम मिल रहा है। किसानों को इस बार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। सामान्य से ज्यादा बारिश होने से किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद थी।
किसान फसल निकाल कर मंडी में बिक्री के लिए ले जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि पिछली बार 16 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की पैदावार हुई थी लेकिन इस बार 12 से 14 क्विंटल ही फसल उत्पादन हो रहा है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
इस बार उत्पादन कम हुआ और भाव भी कम मिल रहा है। भैंसरु खुर्द निवासी राजेंद्र सिंह, सुदेश कुमार, इस्माईला निवासी राजा खत्री, नरेश कुमार, गांधरा से धर्मबीर, लाला, अशोक कुमार का कहना है कि हर साल खाद, बीज और दवाइयों की कीमत बढ़ जाती है।
फसल के दाम घटते जा रहे हैं। ठेके पर जमीन लेकर धान की फसल लगाई थी। इस बार बारिश से पैदावार घट गई। किसानों का कहना है कि हर साल फसल के भाव में भी उतार-चढ़ाव रहता है। सांपला मंडी में ज्यादातर फसल 3500 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास बिक रही है। पिछले साल 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी थी। अधिक बारिश होने से फसल की णवत्ता पर भी असर पड़ा है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                सांपला। इलाके में 1121 धान की किस्म की कटाई और कढ़ाई जारी है। इस बार किसानों की उम्मीद से कम पैदावार हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में भाव भी कम मिल रहा है। किसानों को इस बार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। सामान्य से ज्यादा बारिश होने से किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद थी।
किसान फसल निकाल कर मंडी में बिक्री के लिए ले जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि पिछली बार 16 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की पैदावार हुई थी लेकिन इस बार 12 से 14 क्विंटल ही फसल उत्पादन हो रहा है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इस बार उत्पादन कम हुआ और भाव भी कम मिल रहा है। भैंसरु खुर्द निवासी राजेंद्र सिंह, सुदेश कुमार, इस्माईला निवासी राजा खत्री, नरेश कुमार, गांधरा से धर्मबीर, लाला, अशोक कुमार का कहना है कि हर साल खाद, बीज और दवाइयों की कीमत बढ़ जाती है।
फसल के दाम घटते जा रहे हैं। ठेके पर जमीन लेकर धान की फसल लगाई थी। इस बार बारिश से पैदावार घट गई। किसानों का कहना है कि हर साल फसल के भाव में भी उतार-चढ़ाव रहता है। सांपला मंडी में ज्यादातर फसल 3500 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास बिक रही है। पिछले साल 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी थी। अधिक बारिश होने से फसल की णवत्ता पर भी असर पड़ा है।