सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Woman fed up with her husband consumed poison along with her two daughters in Rohtak

पत्नी ने दो बेटियों संग खाया जहर: पति ने ससुराल में की ऐसी हरकत... परेशान होकर दी जान, बच्चियों की हालत गंभीर

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक Published by: आकाश दुबे Updated Tue, 04 Nov 2025 09:28 AM IST
सार

मामा को सोनाक्षी ने फोन कर बताया कि मां रेलवे पार्क में बेहोश होकर गिर गई हैं। वह पार्क में पहुंचे तो अन्नु बेहोश हालत में थीं जबकि भांजी सोनाक्षी व छाया उल्टियां कर रही थीं। उसने बहन व दोनों बेटियों को पीजीआई में दाखिल कराया।

विज्ञापन
Woman fed up with her husband consumed poison along with her two daughters in Rohtak
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के रोहतक शहर की राजेंद्रा कॉलोनी में पति से तंग अन्नु (29) ने रेलवे पार्क में जाकर दो बेटियों संग जहरीला पदार्थ (सल्फास) निगल लिया। गंभीर हालत में भाई ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई। बेटी सोनाक्षी (10) व छाया (08) का पीजीआई के वार्ड नंबर दो में उपचार चल रहा है। शिवाजी कॉलोनी थाने में महिला के पति, ननद व ननदोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos

पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्रा कॉलोनी निवासी नीरज ने बताया कि वे छह भाई-बहन हैं। उनकी बहन अन्नु की शादी 2014 में सिंहपुरा कलां निवासी संदीप के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही बहन व जीजा के बीच झगड़ा होने लगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

उनकी बहन डेढ़ साल से मायके में रह रही थीं। इसके बावजूद जीजा फोन करके उनको परेशान करता रहता था। रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे आरोपी घर आया और उसकी बहन से झगड़ा किया। घर का दरवाजा तोड़कर चला गया।

इस कारण उसकी बहन और परेशान हो गई। वह दोपहर को घर पहुंचा तो बहन ने सारी बातें बताई। रविवार को शाम 4 बजे वह विशाल नगर में अपने मेडिकल स्टोर पर चले गए।

इसके बाद भांजी सोनाक्षी का फोन आया कि मां रेलवे पार्क में बेहोश होकर गिर गई हैं। वह पार्क में पहुंचे तो अन्नु बेहोश हालत में थीं जबकि भांजी सोनाक्षी व छाया उल्टियां कर रही थीं। उसने बहन व दोनों बेटियों को पीजीआई में दाखिल कराया। अन्नु ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बेटियों के स्कूल की फीस तक नहीं दी पिता ने
नीरज ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा संदीप उसकी बहन ही नहीं बेटियों को पीटता था। इतना ही नहीं आरोपी बेटियों के स्कूल की फीस तक नहीं देता था। आरोप है कि उनकी बहन को तंग करने में जीजा संदीप की बहन व बहनोई भी शामिल हैं।

पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में सिंहपुरा कलां निवासी संदीप सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव भाई के हवाले कर दिया है। भाई ने वैश्य संस्था के नजदीक प्राचीन शिव मंदिर श्मशान में अंतिम संस्कार किया है। महिला की दोनों बेटियों को पीजीआई में दाखिल कराया गया है। - इंस्पेक्टर राकेश सैनी, प्रभारी शिवाजी कॉलोनी थाना

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed