{"_id":"6903d60f73f8798f640650ac","slug":"farmers-will-protest-at-the-sdm-office-on-november-10-regarding-pending-issues-rohtak-news-c-17-roh1020-753730-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: लंबित मुद्दों को लेकर किसान 10 नवंबर को करेंगे एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Rohtak News: लंबित मुद्दों को लेकर किसान 10 नवंबर को करेंगे एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:48 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        16-किसान सभा में उपस्थित सदस्य। सभा
                                    - फोटो : संवाद 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                रोहतक। अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी रोहतक की बैठक वीरवार को जिला प्रधान सुनील मलिक की अध्यक्षता में जसबीर स्मारक में हुई। इसमें किसानों की समस्याओं के हल न होने पर रोष प्रकट किया गया है। लंबित मुद्दों को लेकर एसडीएम कार्यालय पर 10 नवंबर को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। तहसील पर प्रदर्शन के बाद जिला उपायुक्त और आयुक्त के सामने किसानों की समस्याओं को रखा जाएगा।   
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
ये हैं किसानों की मांगें
किसान सभा के जिला सचिव सुमित दलाल ने कहा कि जलभराव से बर्बाद हुईं फसलों का मुआवजा अब तक न मिलने, खाद की कमी एवं किसानों के खाद लेने पर साथ में जबरन अन्य सामग्री देने, एमएसपी पर फसल खरीद न होने, जलभराव वाले गावों से पानी की निकासी के स्थायी प्रबंध न होने आदि मांगों को उठाया गया। 10 नवंबर तक एसडीएम कार्यालयों पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके बाद भी मुद्दों पर कोई ठोस आश्वासन न मिलने की स्थिति में जिला उपायुक्त और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
किसान सभा ने बैठक के माध्यम से पानी की निकासी के स्थायी प्रबंधों की योजना के लिए विशेष बजट जारी करने की मांग की है। इस मौके पर जिला उपप्रधान प्रीत सिंह, बलवान सिंह, राय सिंह, अशोक राठी, जयप्रकाश व अन्य उपस्थित रहे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
ये हैं किसानों की मांगें
किसान सभा के जिला सचिव सुमित दलाल ने कहा कि जलभराव से बर्बाद हुईं फसलों का मुआवजा अब तक न मिलने, खाद की कमी एवं किसानों के खाद लेने पर साथ में जबरन अन्य सामग्री देने, एमएसपी पर फसल खरीद न होने, जलभराव वाले गावों से पानी की निकासी के स्थायी प्रबंध न होने आदि मांगों को उठाया गया। 10 नवंबर तक एसडीएम कार्यालयों पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके बाद भी मुद्दों पर कोई ठोस आश्वासन न मिलने की स्थिति में जिला उपायुक्त और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            किसान सभा ने बैठक के माध्यम से पानी की निकासी के स्थायी प्रबंधों की योजना के लिए विशेष बजट जारी करने की मांग की है। इस मौके पर जिला उपप्रधान प्रीत सिंह, बलवान सिंह, राय सिंह, अशोक राठी, जयप्रकाश व अन्य उपस्थित रहे।